एजी पश्चिम बंगाल की टीमें फाइनल में
पूर्वी क्षेत्र महालेखाकार टेबल टेनिस शुरू आज होंगे महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले रांचीः पूर्वी क्षेत्र महालेखाकार (एजी) अंतर क्षेत्र टेबुल टेनिस प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई. एजी झारखंड रांची के रिक्रिएशन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधान महालेखाकार श्रीमती मृदुला ने की. इस अवसर पर उन्होंने खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि […]
पूर्वी क्षेत्र महालेखाकार टेबल टेनिस शुरू
आज होंगे महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले
रांचीः पूर्वी क्षेत्र महालेखाकार (एजी) अंतर क्षेत्र टेबुल टेनिस प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई. एजी झारखंड रांची के रिक्रिएशन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधान महालेखाकार श्रीमती मृदुला ने की. इस अवसर पर उन्होंने खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें. उदघाटन समारोह में महालेखाकार मनोज सहाय, पूर्व प्रधान महालेखाकार एसकेएफ कुजूर, आरटीआइ के प्रधान निदेशक संदीप कुमार सहित कई वरीय अधिकारी व पूर्व खिलाड़ी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में मेजबान रांची के अलावा ओडि़शा, पश्चिम बंगाल़, पटना, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, ईस्टर्न रेलवे सहित 10 टीमें भाग ले रही हैं. पहले दिन पुरुष वर्ग में एजी पश्चिम बंगाल ए व बी की दोनों टीमों ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. सेमीफाइनल मैचों में एजी पश्चिम बंगाल बी ने एजी त्रिपुरा को 3-0 से तथा एजी पश्चिम बंगाल ए ने झारखंड को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी.
इससे पूर्व खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में पश्चिम बंगाल बी ने पीडी ईस्टर्न रेलवे को 3-1 से, एजी त्रिपुरा ने एजी मेघालय को 3-0 से, मेजबान एजी झारखंड ने एजी असम को 3-2 से, एजी पश्चिम बंगाल ए ने एजी ओडि़शा को 3-2 से हराया. इससे पूर्व एजी पश्चिम बंगाल ए ने एजी बिहार को 3-0 से हराया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की एसके कुंडू ने बंगाल की ही लक्षा देवी को 4-0 से, ओडि़शा की पोसाली घटक ने बिहार की पायल प्रियदर्शी को 4-0 से, बंगाल की नवनीता बोस ने मौसमी चटर्जी को 4-0 से तथा असम की संजना शर्मा ने त्रिपुरा की इला चंडी को 4-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना-अपना स्थान सुरक्षित किया.