विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास लेगी इसिनबायेवा
मास्कोः रुसी पोल्ट वॉल्ट स्टार और दोहरी ओलिंपिक चैंपियन येलेना इसिनबायेवा ने घोषणा की है कि वह मास्को में अगले महीने हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद खेल को अलविदा कह देगी. इसिनबायेवा ने यहां पत्रकारों से कहा, ह्यविश्व चैंपियनशिप के साथ ही मेरा कैरियर खत्म हो जायेगा.ह्ण उन्होंने कहा, ह्यमेरे लिए यह भावुक […]
मास्कोः रुसी पोल्ट वॉल्ट स्टार और दोहरी ओलिंपिक चैंपियन येलेना इसिनबायेवा ने घोषणा की है कि वह मास्को में अगले महीने हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद खेल को अलविदा कह देगी. इसिनबायेवा ने यहां पत्रकारों से कहा, ह्यविश्व चैंपियनशिप के साथ ही मेरा कैरियर खत्म हो जायेगा.ह्ण उन्होंने कहा, ह्यमेरे लिए यह भावुक पल है. मैं अपने कैरियर के आखिरी पलों का पूरा मजा लेना चाहती हूं और विश्व चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करुंगी.ह्ण इसिनबायेवा ने 2004 और 2008 ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता. उनके नाम महिला पोलवॉल्ट में 28 विश्व रिकॉर्ड हैं.