काठमांडुः श्रीलंका पर शुरुआती मुकाबले मेें शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम गुरुवार को यहां दूसरी सैफ अंडर-16 चैंपियनशिप के मैच में बांग्लादेश को पराजित कर अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. भारत और बांग्लादेश ने पहले ही श्रीलंका पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, लेकिन भारत के मुख्य कोच गौतम घोष इस मुकाबले को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं और शुरुआती मैच में खिलाडि़यों द्वारा की गयी गलतियों को सुधारने की उम्मीद लगाये हैं.
घोष ने कहा, ह्यदूसरा मैच गलतियों को सुधारने के बारे में होगा, जो हमने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में की थी.ह्ण उन्होंने कहा, ह्यहम पूरे मैच में अच्छा खेले थे, लेकिन हमने कुछ गलतियां की थी. हम अपनी कमजोरियांे पर काम कर रहे हैं और कल देखेंगे कि अगर हम उन्हीं गलतियों को नहीं करते हैं, तो हम सफल होंगे. मेरे लिए यह परिणाम से ज्यादा अहम होगा.
घोष ने हालांकि कहा कि कल का परिणाम मायने नहीं रखेगा.
, क्योंकि युवा विकास कार्यक्रम को लंबी योजना के लक्ष्यों की जरूरत है. उन्होंने कहा, ह्यआप किसी भी शीर्ष देश को देखिये, उनका युवा कार्यक्रम काफी मजबूत है. उन्होंने लंबी योजना बनायी है. जीतने से ज्यादा हमारा लक्ष्य खिलाडि़यों को भविष्य के लिए तैयार करना है, ताकि 10 साल बाद हमारे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों से प्रतिस्पर्द्धा कर सकें.ह्ण