एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए रांची तैयार
अगस्त से अक्तूबर तक होंगी एथलेटिक्स की तीन चैंपियनशिप युवा सैफ एथलेटिक्स, ईस्ट जोन जूनियर व नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का होना है आयोजन रांची: राज्य के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी. अगस्त से अक्तूबर तक रांची में एथलेटिक्स के बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन होना है. यूथ सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी रांची को सौंपी […]
अगस्त से अक्तूबर तक होंगी एथलेटिक्स की तीन चैंपियनशिप
युवा सैफ एथलेटिक्स, ईस्ट जोन जूनियर व नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का होना है आयोजन
रांची: राज्य के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी. अगस्त से अक्तूबर तक रांची में एथलेटिक्स के बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन होना है. यूथ सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी रांची को सौंपी गयी है, जो सितंबर के आखिरी या अक्तूबर के पहले सप्ताह में आयोजित होगी. इस चैंपियनशिप में आठ देशों के 500 से अधिक एथलीट और 200 तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसके आयोजन से रांची को अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता कराने का अनुभव होगा. इसके लिए झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन (जेएए) ने प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है. राज्य सरकार इसकी सहमति देती है, तो रांची में भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान और मालदीव के एथलीट अपना जलवा बिखेरेंगे. इस चैंपियनशिप में दो करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह जानकारी गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जेएए के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने दी.
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ईस्ट जोन एथलेटिक्स का आयोजन 17 से 19 अगस्त और ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सात से 10 सितंबर तक किया जाना है. इसके लिए संघ पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि इनमें 40 लाख रुपये खर्च होंगे. खर्च का वहन राज्य सरकार नहीं कर सकती, इसलिए संघ आम लोगों और खेल प्रेमियों को संघ से जुड़ कर आर्थिक सहायता देने की अपील करता है, ताकि राज्य में एथलेटिक्स को बढ़ावा मिले. श्री पाठक ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से अगले वर्ष केरल में होनेवाले 35वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की भी परख हो जायेगी.
प्रेस कांफ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय एथलीट सरोजनी लकड़ा, विशाल शर्मा, केके ठाकुर, शिव कुमार पांडेय और सुरेश कुमार मौजूद थे.
असुंता लकड़ा को बनाया ब्रांड अंबेस्डर
झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन (जेएए) ने राज्य में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने और अन्य खेलों के खिलाडि़यों और खेलप्रेमियों को एथलेटिक्स से जोड़ने की योजना बनायी है. जेएए ने रांची में होनेवाली ईस्ट जोन और ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा को ब्रांड अंबेस्डर बनाया है. इसके लिए असुंता ने अपनी सहमति भी दे दी है. संघ ने इन चैंपियनशिप से आम लोगों और खेल प्रेमियों से जुड़ने की अपील की है. संघ की ओर से कहा गया कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने में आम लोग और खेल प्रेमी अपना योगदान दें. संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया कि इसके लिए विभिन्न कंपनियों के साथ-साथ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी सहयोग का आग्रह किया गया है. इसके लिए संघ ने चेंबर से वैेसे 150 लोगों की सूची मांगी है, जो संघ को पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहयोग कर सके.संघ वैसे सदस्यों से प्रतियोगिता के दौरान खिलाडि़यों के बीच मेडल वितरण करवायेगा.