पश्चिम बंगाल बी ने जीता खिताब
रांची: एजी पश्चिम बंगाल बी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतर महालेखाकार टेबल टेनिस प्रतियोगिता का टीम चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. एजी झारखंड के तत्वावधान में एजी रिक्रिएशन क्लब आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल बी ने पश्चिम बंगाल ए को 3-0 से हराया. वेटरन एकल फाइनल में पश्चिम बंगाल बी के जयंत मंडल […]
रांची: एजी पश्चिम बंगाल बी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतर महालेखाकार टेबल टेनिस प्रतियोगिता का टीम चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. एजी झारखंड के तत्वावधान में एजी रिक्रिएशन क्लब आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल बी ने पश्चिम बंगाल ए को 3-0 से हराया. वेटरन एकल फाइनल में पश्चिम बंगाल बी के जयंत मंडल ने एजी झारखंड के एमवी पार्थोसारथी को हरा कर वेटरन एकल का खिताब जीता.
महिला एकल वर्ग में पश्चिम बंगाल बी की शायंतका कुंडू और असम की संजना शर्मा ने फाइनल में प्रवेश किया. पहले सेमीफाइनल मैच में शायंतका ने ओडि़शा की पौशाली घटक को 4-0 से तथा असम की संजना शर्मा ने बंगाल बी की नवोदिता बोस को 4-1 से हराया. फाइनल शुक्रवार दो बजे से खेला जायेगा. पुरुष एकल वर्ग में भी पश्चिम बंगाल बी का बोलबाला रहा. सेमीफाइनल में पहुंचनेवाले चार खिलाडि़यों में से तीन पश्चिम बंगाल बी के खिलाड़ी हैं.