रांचीः झारखंड के लिए बेहतर प्रदर्शन करनेवाले राज्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सरकार नौकरी देगी. इनकी सीधी नियुक्ति की जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर इसकी घोषणा की. उन्होंने अधिकारियों को इस पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ी इन दिनों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड सरकार इनके बारे में गंभीरता से विचार कर रही है. खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दूसरे राज्यों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किये गये प्रावधानों का अध्ययन कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजें, ताकि जल्द खिलाडि़यों की सीधी नियुक्ति की जा सके.
बिगन के बारे में गंभीरता से हो रहा है विचार त्रमुख्यमंत्री ने कहा : हॉकी खिलाड़ी बिगन सोय को सरकार ने सम्मान दिया है. आर्थिक मदद के अलावा उसे और भी जरूरत है. उसे आर्थिक रूप से स्वावलंबी कैसे बनाया जाये, इसकी जरूरत है, ताकि अन्य खिलाड़ी उसका अनुसरण कर आगे बढ़ सकें . सरकार बिगन के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है.
लैपटॉप के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश त्र मुख्यमंत्री ने जनजातीय मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
जन्मदिन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की घोषणा
अधिकारियों को प्रस्ताव बना कर देने का निर्देश