36th National Games: झारखंड के तीरंदाज गोल्डी मिश्रा ने जीता गोल्ड, एथलीट सपना कुमारी को कांस्य मेडल
गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड के तीरंदाज गोल्डी मिश्रा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. वहीं, एथलीट सपना कुमारी को कांस्य पदक मिला. इंडियन राउंड के व्यक्तिगत स्पर्धा के खेले गये फाइनल मैच में गोल्डी ने पंजाब के आजाद वीर सिंह को हराया.
36th National Games: गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल (36th National Games) की तीरंदाजी के व्यक्तिगत स्पर्धा में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता. गोल्डी ने फाइनल मैच में पंजाब के आजाद वीर सिंह को हराया. गोल्डी के इस जीत पर भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बधाई दी है. वहीं, 110 मीटर बाधा दौड़ में एथलीट सपना कुमारी को कांस्य पदक मिला.
गोल्डी मिश्रा ने पंजाब के आजाद वीर सिंह को हराया
मंगलवार को इंडियन राउंड के व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल मैच में झारखंड के चंदनकियारी निवासी गोल्डी मिश्रा की भिड़ंत पंजाब के आजाद वीर सिंह के साथ हुआ. इस फाइनल मैच में गोल्डी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने में अन्य साथी खिलाड़ियों ने गोल्डी को कंधे पर बिठा लिया.
झारखंड के 24 सदस्यीय तीरंदाजी की टीम गये गुजरात
36वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए झारखंड के 24 सदस्यीय तीरंदाजी की टीम कोच और मैनेजर के साथ गुजरात के राजकोट गयी. 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात के राजकोट में हो रहा है. इन खिलाड़ियों को पहले ट्रेन से गुजरात जाना था, लेकिन भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर हवाई जहाज से सभी खिलाड़ी गुजरात गये.
Also Read: झारखंड तीरंदाजी की 24 सदस्यीय टीम गुजरात रवाना, 36 वें राष्ट्रीय खेल में लेगी हिस्सा
झारखंड की इस टीम में सरायकेला-खरसावां के दो तीरंदाज भी शामिल
झारखंड के इस टीम में सरायकेला-खरसावां के दो तीरंदाज भी शामिल हैं. इसमें विनोद स्वांसी का रिकर्व राउंड में तथा अनिल लौहार का इंडियन राउंड में झारखंड तीरंदाजी टीम में शामिल किया गया है. कांड्रा के पिंडराबेडा गांव का अनिल लौहरा वर्ष 2019 में सीनियर नेशनल आर्चेरी और स्कूल नैशनल आर्चेरी चांपियनशीप में स्वर्ण पदक जीत चुका है. वहीं, कुचाई के अरुवां गांव निवासी विनोद स्वांसी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है. इन दोनों तीरंदाजों से भी पदक की काफी उम्मीद है.