धौनी के बायोपिक फिल्म के लिए सुशांत और निर्देशक नीरज पांडे ने जमशेदपुर के स्टेडियम का दौरा किया

जमशेदपुर : निर्देशक नीरज पांडे और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने यहां उस कीनन स्टेडियम का दौरा किया जहां भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनीने क्रिकेट करियर के अपने शुरुआती दिनों में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट खेला था. नीरज देश के सफल कप्तान धौनीके क्रिकेट जीवन पर फिल्म बना रहे हैं जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 2:58 PM

जमशेदपुर : निर्देशक नीरज पांडे और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने यहां उस कीनन स्टेडियम का दौरा किया जहां भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनीने क्रिकेट करियर के अपने शुरुआती दिनों में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट खेला था. नीरज देश के सफल कप्तान धौनीके क्रिकेट जीवन पर फिल्म बना रहे हैं जिसमें अभिनेता सुशांत धौनी की भूमिका निभा रहे हैं.

नीरज ने अपनी पूरी टीम के साथ कीनन स्टेडियम का दौरा किया और वे वहां के ड्रेसिंग रुम भी गये और इसके अलावा वह साथ ही में बने जेआरडी टाटा खेल परिसर भी गये जहां धौनी अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों में समय व्यतीत करते थे.
झारखंड क्रिकेट संघ के सचिव राजेश वर्मा ने कहा इस फिल्म शूटिंग अक्तूबर में शुरु हो जाएगी. उन्होंने बताया कि नीरज का दल बाद में खडगपुर भी गया जहां धौनी ने रेलवे में नौकरी भी की थी.
उन्होंने कहा कि फिल्म के हीरो सुशांत ने धौनी की शुरुआती भूमिका करने के लिये अपने बाल धौनी की तरह लंबे कर लिये हैं. गौरतलब है कि धौनीके लंबे बालों की तारीफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी की थी जब 2006 में भारत वहां खेलने गया था.

Next Article

Exit mobile version