मनीष पांडे भारत के 206वें वनडे खिलाड़ी बने, पहले ही मैच में जमाया अर्धशतक

हरारे : इंडियन प्रीमियर लीग में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे को यह उपलब्धि हासिल करने के छह साल बाद आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल गया. पांडे को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए अंतिम एकादश में चुना गया है. वह भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 3:40 PM

हरारे : इंडियन प्रीमियर लीग में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे को यह उपलब्धि हासिल करने के छह साल बाद आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल गया.

पांडे को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए अंतिम एकादश में चुना गया है. वह भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले 206वें खिलाड़ी बन गये हैं. वरिष्ठ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें भारतीय कैप सौंपी.पहले ही मैच में मनीष पांडे ने अर्द्धशतक बना लिया है.
उत्तराखंड के नैनीताल में जन्मे 25 वर्षीय पांडे ने 21 मई 2009 को आईपीएल में शतक जड़कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गये मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाये थे और इस तरह से आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.पांडे 2008 में विराट कोहली की अगुवाई में अंडर – 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे.
पांडे को चोटिल अंबाती रायुडु की जगह टीम में लिया गया है. रायुडु ने दो साल पहले हरारे में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था.

Next Article

Exit mobile version