20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया को खेल रत्न, 17 अन्य को अर्जुन पुरस्कार

नयी दिल्ली : सानिया मिर्जा के नाम की घोषणा औपचारिक रुप से आज राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये कर दी गई और वह देश का सर्वोच्च खेल सम्मान पाने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी बन गई. सरकार ने 2015 के अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के नाम का भी ऐलान कर दिया जिसमें 17 खिलाड़ी शामिल […]

नयी दिल्ली : सानिया मिर्जा के नाम की घोषणा औपचारिक रुप से आज राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये कर दी गई और वह देश का सर्वोच्च खेल सम्मान पाने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी बन गई.

सरकार ने 2015 के अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के नाम का भी ऐलान कर दिया जिसमें 17 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें क्रिकेटर रोहित शर्मा, निशानेबाज जीतू राय, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, हाकी खिलाडी पी आर श्रीजेश, कुश्ती में बजरंग और बबीता, एथलीट एम आर पूवम्मा, बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत और मुक्केबाज मनदीप जांगडा प्रमुख हैं.

सानिया ने टोरंटो कहा , मेरे लिये यह बहुत फख्र की बात है. मैं अपने देश से मिले प्यार और सम्मान से अभिभूत हूं. उन्होंने कहा , दुनिया के हर कोने में अपने देश की नुमाइंदगी करना मेरे लिये फख्र की बात रही है. सरकार से मेरे इन प्रयासों को मिली सराहना से मुझे आगे और अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी. मैं अपने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देना चाहूंगी.

सानिया फिलहाल महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी है. इस साल मार्तिना हिंगिस के साथ विम्बलडन खिताब जीतकर वह महिला युगल ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई. शानदार फार्म में चल रहे निशानेबाज जीतू ने पिछले साल ओलंपिक कोटा हासिल करने के अलावा सात अंतरराष्ट्रीय पदक भी जीते. भारतीय हाकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश का प्रदर्शन भी उम्दा रहा है. वह पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने वाली टीम का हिस्सा थे. दीपा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनी जबकि मनदीप ने एशियाई चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता.

श्रीकांत ने बैडमिंटन में तीन खिताब जीते. अर्जुन पुरस्कार की सूची इस प्रकार है. पी आर श्रीजेश (हॉकी), दीपा करमाकर (जिम्नास्टिक), जीतू राय (निशानेबाजी), संदीप कुमार (तीरंदाजी), मनदीप जांगडा (मुक्केबाजी), बबीता (कुश्ती), बजरंग (कुश्ती), रोहित शर्मा (क्रिकेट), के श्रीकांत (बैडमिंटन), स्वर्ण सिंह विर्क (नौकायन), सतीश शिवलिंगम (भारोत्तोलन), युमनाम संतोइ देवी (वुशू), शरत गायकवाड (पैरा सेलिंग), एम आर पूवम्मा (एथलेटिक्स), मनजीत चिल्लर (कबड्डी), अभिलाषा म्हात्रे (कबड्डी) और अनूप कुमार यामा (रोलर स्केटिंग).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें