गुस्साये खली ने कहा – खून का बदला खून

नयी दिल्ली: डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार दिलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और खली ने प्रण किया है कि वह अपने अपमान का बदला लेंगे. ग्रेट खली ने कहा कि ‘द ग्रेट खली रिटर्नस सीरीज’ के देहरादून में रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में वह घायल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 7:40 PM

नयी दिल्ली: डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार दिलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और खली ने प्रण किया है कि वह अपने अपमान का बदला लेंगे. ग्रेट खली ने कहा कि ‘द ग्रेट खली रिटर्नस सीरीज’ के देहरादून में रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में वह घायल होने के बावजूद भाग लेंगे.

पहले मुकाबले में खली घायल हो गये थे और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खली ने अस्पताल से बाहर आने पर कहा,‘‘खून का बदला खून तथा कुर्सी के लिए कुर्सी.’ खली बुधवार की रात डब्ल्यूडब्ल्यूई के हलद्वानी में हुए पहले शो में बुरी तरह से घायल हो गये थे जिसमें उनके सिर और छाती में चोट आयी थी और उन्हें अगले दिन देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विदेशी पहलवान माइक नोक्स और ब्रोडी स्टील ने खली की कुर्सियों से भी पिटाई की थी. खली ने एक बयान में कहा कि मेरे अंदर बदले की आग जल रही है. मुझे दुख है मैंने हलद्वानी में अपने दर्शकों को निराश किया लेकिन मै रविवार को बदला लूंगा.

Next Article

Exit mobile version