नाईकी के नये विज्ञापन में महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती नजर आयेंगी दीपिका पादुकोण

नयी दिल्ली : नाईकी के नये विज्ञापन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण महिला खिलाड़ियों की सराहना करती नजर आयेंगी जिसका लक्ष्य भारत में खेल में प्रतिभागिता को बढ़ावा देना है. आज जारी तीन मिनट के इस विज्ञापन वीडियो ‘डा डा डिंग’ में राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रानी रामपाल के अलावा फुटबालर ज्योति आन बुरेट और क्रिकेटर हरमनप्रीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 10:30 AM

नयी दिल्ली : नाईकी के नये विज्ञापन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण महिला खिलाड़ियों की सराहना करती नजर आयेंगी जिसका लक्ष्य भारत में खेल में प्रतिभागिता को बढ़ावा देना है. आज जारी तीन मिनट के इस विज्ञापन वीडियो ‘डा डा डिंग’ में राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रानी रामपाल के अलावा फुटबालर ज्योति आन बुरेट और क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और शुभलक्ष्मी शर्मा भी नजर आएंगी.

इस म्यूजिक वीडियो में अगली पीढी से अपील की गई है कि वे पुरानी परंपराओं को तोडकर अपने जीवन में खेल को जोडते हुए सफलता की नयी कहानी लिखें.

Next Article

Exit mobile version