रियो ओलंपिक : आईओसी ने रूस पर प्रतिबंध का फैसला फिलहाल टाला

लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा कि वह ‘कानूनी विकल्पों’ के अध्ययन के बाद फैसला करेगी कि सरकार समर्थित डोपिंग कार्यक्रम के लिए रूस को रियो खेलों से प्रतिबंधित किया जाये या नहीं. रूस के खेल मंत्री विताली मुतको को हालांकि खेलों में उपस्थित रहने से प्रतिबंधित कर दिया गया है और आईओसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 10:18 AM

लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा कि वह ‘कानूनी विकल्पों’ के अध्ययन के बाद फैसला करेगी कि सरकार समर्थित डोपिंग कार्यक्रम के लिए रूस को रियो खेलों से प्रतिबंधित किया जाये या नहीं.

रूस के खेल मंत्री विताली मुतको को हालांकि खेलों में उपस्थित रहने से प्रतिबंधित कर दिया गया है और आईओसी ने अनुशासन आयोग को उस रिपोर्ट पर उनके मंत्रायल की भूमिका की जांच करने को कहा है जिसका शीर्षक ‘सरकार समर्थित फेल होने से बचाने की प्रणाली’ है.

आईओसी की कार्यकारिणी ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की उस जांच पर आज आपात चर्चा की थी जिसमें रूस में सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक खेलों और अन्य बडी प्रतियोगिताओं के दौरान सरकार समर्थित डोपिंग का खुलासा किया गया.

आईओसी ने कहा कि वह इस प्रकरण के कारण रुस में किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का समर्थन नहीं करेगा लेकिन पांच अगस्त से शुरु हो रहे ओलंपिक खेलों से रुस को प्रतिबंधित किया जाए या नहीं इस पर फैसला टालना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version