संजय मांजरेकर ने दी सफाई, आलोचना कर सकता हूं अपमान नहीं

नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कीरोन पोलार्ड पर कमेंटरी करते हुए की गयी टिप्पणी पर आज स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को कभी ‘बुद्धिहीन’ नहीं कहा था. वीडियो फुटेज से भी यह साफ हो गया था कि मांजरेकर ने ‘बुद्धिहीन’ शब्द का उपयोग नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 5:30 PM

नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कीरोन पोलार्ड पर कमेंटरी करते हुए की गयी टिप्पणी पर आज स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को कभी ‘बुद्धिहीन’ नहीं कहा था. वीडियो फुटेज से भी यह साफ हो गया था कि मांजरेकर ने ‘बुद्धिहीन’ शब्द का उपयोग नहीं किया था लेकिन पोलार्ड ने ट्विटर ने इस पूर्व क्रिकेटर को आड़े हाथों लिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर कडी प्रतिक्रिया हुई.

मांजरेकर ने आज ट्वीट किया, ‘‘कहा था कि क्या वह ( ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की : क्षमता रखते हैं. ‘बुद्धिहीन’ या ‘दिमाग नहीं है’ जैसे शब्दों का उपयोग करना मेरी शैली नहीं है. मैं आलोचक हो सकता हूं लेकिन अपमान कभी नहीं कर सकता. ” उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मैं पोलार्ड मामले में प्रतिक्रिया करने वालों को फुटेज सुनने के लिए भी कहूंगा. ” मांजरेकर की पोलार्ड की बल्लेबाजी को लेकर की गयी टिप्पणी पर मुंबई इंडियंस के आलराउंडर ने कड़ी प्रतिक्रिया की.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. पोलार्ड को लगा कि इस भारतीय ने कमेंटरी करते हुए उन्हें ‘बुद्धिहीन’ करार दिया था. पोलार्ड ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘‘संजय मांजरेकर आपको क्या लगता है कि कि आपको कुछ भी बोलने की आजादी है क्योंकि आपको बोलने के लिये पैसा दिया जाता तो आप बकवास करना जारी रख सकते हो.” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘क्या आप जानते हो मुझे इतना अधिक पैसा कैसे मिला है. क्या बुद्धिहीन होने के लिए. शब्दों में बहुत ताकत होती है. जब शब्द बाहर निकल जाते हैं तो फिर वापस नहीं आते.”

Next Article

Exit mobile version