IND vs ENG: भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हुए इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज आदिल राशिद
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज 07 जुलाई से खेली जाएगी.सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आदिल राशिद (Adil Rashid) को हज पर जाने की अनुमति दे दी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज 07 जुलाई से खेली जाएगी. सीरीज में 3 टी20 और 3 वनडे मैच शामिल है. सीरीज में इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) नहीं खेलेंगे. सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आदिल राशिद (Adil Rashid) को हज पर जाने की अनुमति दे दी है. राशिद सीरीज के सभी 6 मैचों से बाहर रहेंगे. शनिवार को वह सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे.
बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे राशिद
राशिद ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से हज यात्रा पर जाना चाहता था. लेकिन समय नहीं मिल रहा था. इस साल मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है, जो मुझे करना था.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इस बारे में ईसीबी और यॉर्कशर से बात की और वे मेरी बात को समझ गए. यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है. प्रत्येक धर्म में अलग-अलग चीजें होती हैं. मुसलमान होने के नाते हमारे लिए हज यात्रा सबसे महत्वपूर्ण है. राशिद अभी कुछ सप्ताह वहीं रहेंगे.
वनडे और टी-20 में शानदार रिकॉर्ड
राशिद इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर गेंदबाज हैं. अपने करियर में उन्होंने इंग्लैंड की जीत में कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राशिद ने इंग्लैंड के लिए 207 मैच खेले हैं. इसमें 19 टेस्ट,115 वनडे और 73 टी-20 मैच शामिल हैं. उन्हें तीनों प्रारूपों में कुल 303 विकेट मिले हैं. वनडे में उन्हें 115 मैच में 162 विकेट लिये, तो 73 टी-20 मैचों में 81 विकेट. उनका औसत 29.72 और इकॉनोमी रेट 5.55 है. राशिद का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय गेंदबाजी प्रदर्शन 5/27 है. राशिद हाल ही में संपन्न हुए नीदरलैंड दौरे का हिस्सा थे, जहां उनकी टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला 3-0 से जीती थी.
Also Read: Jharkhand News: Byju’s T20 क्रिकेट में धनबाद डायनमोज और बोकारो ब्लास्टर जीते
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.