25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान का धमाल, बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

AFG vs BAN T20 World Cup 2024: सुपर 8 स्टेज का अंतिम मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

AFG vs BAN T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अफगानिस्तान की जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया की उम्मीद समाप्त हो गई है. कंगारुओं का सेमीफाइनल में ना पहुंच पाना ऐतिहासिक है. नवीन उल हक को प्लेयर आॅफ दि मैच चुना गया है. उन्होंने 3.5 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए.

राशिद खान ने भी चार विकेट लिया.

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए. गुलाबदीन और फारुकी ने एक-एक विकेट लिया और बांग्लादेश के खिलाड़ियों को टिकने नहीं दिया.

Read Also : ‘मैदान में हर तरफ शॉट खेलने के लिए तैयार था’, रोहित शर्मा ने कहा

बारिश से बाधित रहा मैच

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज का मुकाबला बारिश से बाधित रहा, जिसकी वजह से डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन बनाना था लेकिन वे 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. अफगानिस्तान की इस जीत से आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से बाहर हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें