13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्वाश में अनाहत का जलवा, ऑस्ट्रेलिया में जीता साल का छठा खिताब

भारत की 16 वर्षीय स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन जीत लिया है. अनाहत का साल में यह छठा खिताब है. अनाहत स्क्वाश में भारत की नई सनसनी बन कर उभरी हैं. वैश्विक रैंकिंग में अनाहत 103 वें स्थान पर हैं.

युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन 2024 में महिला एकल का खिताब जीतकर साल की अपनी छठी पीएसए चैलेंजर ट्रॉफी हासिल की. टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त 16 वर्षीय अनाहत ने फाइनल में जापान की छठी वरीयता प्राप्त अकारी मिडोरिकावा को सीधे गेमों में 11-6, 11-6 और 11-7 से हराया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनाहत ने शानदार खेल दिखाया और केवल एक गेम गंवाया.

सेमीफाइनल में अनाहत ने हांगकांग की सातवीं वरीय क्रिस्टी वोंग को 3-1 से मात दी थी. अनाहत दूसरा सेट हार गई थीं, जिसके बाद खेल चार सेट में पहुंच गया था. सिंह ने 11-5, 7-11, 11-7 और 11-9 से 3 सेट जीतकर क्रिस्टी को हराया था. इससे पहले उन्होंने पहले राउंड में हांगकांग की बोबो लैम और हेलेन टैंग को भी हराया था. अनाहत ने पिछले तीन महीने में यह तीसरा पीएसए खिताब जीता है. 

हांग्झोउ एशियाई खेलों में महिला टीम और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने वाली अनाहत को वरीयता के कारण पहले दौर में बाई मिली थी. अनाहत के लिए यह साल काफी शानदार रहा है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने जनवरी में जेएसडब्ल्यू विलिंगडन लिटिल मास्टर्स और सीनियर टूर्नामेंट का खिताब जीता. इसके बाद अप्रैल में हमदर्द स्क्वाशटर्स नॉर्दर्न स्लैम पीएसए चैलेंजर का खिताब जीता. उन्होंने जून और अगस्त में क्रमशः एचसीएल स्क्वाश टूर के चेन्नई और कोलकाता चरण में जीत हासिल की तथा अगस्त में रिलायंस पीएसए चैलेंज 3 टूर्नामेंट भी जीता. अनाहत जापान में डायनाम कप एसक्यू-क्यूब ओपन के फाइनल में भी पहुंचीं थीं, लेकिन चोट के कारण उन्हें मिस्र की रुकय्या सलेम के खिलाफ खिताबी मुकाबले से हटना पड़ा. उन्होंने इस साल सीनियर और जूनियर दोनों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती हैं.

भाषा के इनपुट के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें