अपने ही बच्चे को मां ने बीस हज़ार रुपये में बेचा

apane hee bachche ko maan ne poore kiye bees hajaar roopaye

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 9:11 PM

सीवान: माता भी कुमाता होती है. यह बात सामने आयी सीवान में इंसानियत को झकझोरने वाला मामला सामने आया है, जहां गरीबी के आगे एक मां अपनी ममता को दूसरे के हाथों बेच दिया.वह भी सिर्फ 20 हजार रुपये के लिये. महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया गांव के मूल निवासी व सराय ओपी क्षेत्र के हरदिया मोड़ पर किराये के मकान में रह रहे गुड्डू अली की पत्नी चांदनी परवीन ने अपने ही छह माह के बच्चे के गुम हो जाने की जानकारी अपने पति गुड्डू को 31 मार्च के शाम को दी. उसे अपनी पत्नी के बातों में संदेह हुआ और दोनो में विवाद बढ़ता गया .जिसके बाद महिला ने पति को बताया कि मैं अपने बच्चे को सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय निवासी बच्चेलाल साह की पत्नी रिंकी देवी जो वर्तमान में महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर में रहती है उसे बेच दी है.जिसके बदले में बीस हजार रूपये मिला है.इस पर गुड्डू अली ने वारदात की शिकायत को लेकर सराय थाना पहुंचा. यहां शिकायत दर्ज कराने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस टीम गठित कर तत्काल छानबीन शुरू कर दी. लेकिन बच्चा घटना की रात नहीं मिला.जिसके बाद पुलिस ने महिला रिंकी देवी को उठाया और पूछताछ की.तभी महिला ने बताया कि मेरा पैसा दिलवा दिजिए मैं बच्चे को मंगवाती हूं. जिसके बाद पुलिस रिंकी के निशानदेही पर सोमवार की रात्रि तकरीबन 10:00 बजे छापेमारी कर रिंकी घर के बगल से बच्चा बरामद किया.थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में दो महिला को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान चांदनी प्रवीन ने बताया कि गरीबी के कारण बीस हज़ार में अपने पुत्र को रिंकी देवी से बेच दी थी.जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसके पिता को सौंप दिया. मजदूरी कर परिवार चलाता है गुड्डू अली बताते चलें कि चांदनी के पति गुड्डू अली पहले बाहर रहता था.जो वर्तमान में घर पर ही रहकर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता हैं.लेकिन पैसे की भूख ने उसकी पत्नी को इतना सता दिया कि चांदनी ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को बेच दिया.ताकि भूख मिट सके.इधर इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version