बुरे फंसे उथप्पा, गंभीर आरोप में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, पुलिस बोली घर पर नहीं, जानें क्या है मामला

रॉबिन उथप्पा के खिलाफ पीएफ राशि को गबन करने का आरोप लगा है. इसको लेकर उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है.

By Anant Narayan Shukla | December 21, 2024 12:10 PM
an image

Robin Uthappa Arrest Warrant: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के खिलाफ एक गंभीर मामला सामने आया है. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. हमेशा शांत रहने वाले उथप्पा पर इस तरह का मामला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है. 39 वर्षीय क्रिकेटर के खिलाफ पुलकेशिनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. 

रॉबिन उथप्पा पर पीएफ घोटाले का आरोप लगा है. आरोप पत्र में कहा गया है कि उथप्पा जो एक निजी कंपनी ‘सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड’ का प्रबंधन करते हैं. इस कंपनी ने अपने कर्मचरियों के वेतन ने पीएफ तो काटा लेकिन उनके पीएफ खाते में जमा नहीं किया.. यह गबन कुल 23 लाख रुपये से ज्यादा का है.

रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट की कॉपी

क्या होता है बॉक्सिंग डे, 26 दिसंबर को ही क्यों होता है टेस्ट मैच और कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल

पुलिस ने कहा उथप्पा ने बदल लिया है घर

भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 4 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए कहा गया कि रॉबिन उथप्पा पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए. लेकिन पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा पुलकेशिनगर को लिखे पत्र को पुलिस ने वापस कर दिया. पुलिस ने बताया कि उथप्पा ने कथित तौर पर अपना निवास स्थान बदल लिया है. अब उथप्पा के ऊपर ऐसा मामला आने के बाद इसे गंभीरता से देखा जा रहा है, क्योंकि यह कर्माचारियों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा है. मामले की जांच के बाद उथप्पा पर सख्त कदम उठाए जाने की संभावना है. 

रॉबिन उथप्पा भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं. वे 2007 में टी20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे. उथप्पा ने भारत के लिए कुल 59 मैच खेले हैं. सितंबर 2022 में संन्यास लेने से पहले उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 1183 रन बनाए. फिलहाल वे दुनिया भर की लीग क्रिकेट में खेलते हैं. हाल ही में उनकी टीम ने अमेरिका में हुए क्लब क्रिकेट का टूर्नामेंट जीता था.

सचिन तेंदुलकर ने रॉबिन उथप्पा की अमेरिकी टीम को दी ट्रॉफी

‘नहीं जानते तो चुप रहो’, सोशल मीडिया पर भड़के पृथ्वी शॉ

Exit mobile version