18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023: पैट कमिंस के वीनिंग शॉट के बाद झूम उठा ऑस्ट्रेलियाई खेमा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

एशेज 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त दी. वहीं इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है.

एशेज 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस जीत के हीरो कप्तान पैट कमिंस रहे. उन्होंने 8 विकेट गिरने के बाद भी टीम का एक छोर संभाले रखा और नाथन लायन के साथ मैच विनिंग साझेदारी निभाई. कमिंस ने इस मुकाबले में 44 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ने कंगारू टीम के लिए विनिंग शॉट भी लगाया. कमिंस के विनिंग शॉट के बाद पूरा ऑस्ट्रेलियाई खेमा झूम उठा. सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पैट कमिंस ने लगाया विनिंग शॉट

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए. पहले गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ने वाले कमिंस ने बल्लेबाजी से भी इंग्लिश टीम के नाक में दम कर दिया. 8 विकेट गिरने के बाद सभी को यह लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मैच हार जाएगी. पर ऐसा नहीं हुआ और कमिंस ने लायन के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया और ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. कमिंस ने इस मुकाबले में विनिंग शॉट भी लगाया. उनके शॉट के बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम खुशी से झूम उठी. खुद कमिंस भी मैदान पर एग्रेसिव अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आएं. सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खेमे के जश्न का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसा रहा पूरा मैच

इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 386 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 273 रनों पर आलआउट हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को 281 रनों रनों का लक्ष्य मिला. कंगारू टीम ने यह लक्ष्य 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 141 रन और दूसरी पारी में 65 रन की शानदार पारी खेली.  

Also Read: Ashes 2023: जो रूट ने तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में किया अनोखा कारनामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें