ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने मैच के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में शतक जड़कर ख्वाजा ने कई उपलब्धि हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने आए ख्वाजा ने एक छोर को मजबूती से पकड़े रखा. ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ शानदार अंदाज में जश्न मनाया. अपने शतक के बाद वह इतने जोश में थे कि उन्होंने अपने बल्ले को हवा में उछाल दिया. ख्वाजा के इस शतकीय सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शतक जड़कर ख्वाजा का फ्लाइंग बैट सेलिब्रेशन वायरल
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस मैच में शुरुआत से ही हावी नजर आएं. इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज उनके खिलाफ असर नहीं दिखा पाया. ख्वाजा ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक लगाया. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. यह उनका इंग्लैंड में पहला शतक था. वहीं साल 2022 के बाद अभी तक वह जो रूट (7) के साथ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Usman Khawaja's (🇦🇺) celebration is truly a sight to behold! 🔥👏#Ashes23pic.twitter.com/6R9eqM3Uvn
— Vicky Singh (@VickyxCricket) June 17, 2023
रोमांचक हुआ पहला टेस्ट
एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है. इंग्लैंड की 393 रन की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 126 रनों पर अब भी नाबाद हैं. वहीं उनका साथ एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर दे रहे हैं. कैरी और ख्वाजा की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अभी काफी महत्वपूर्ण रहेगी. ऑस्ट्रेलिया को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो मैच के तीसरे दिन कंगारू टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी लीड लेनी होगी.
Also Read: सालों बाद अपने बड़े भाई संग नजर आए MS Dhoni, फोटो वायरल