एशेज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में जारी है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. अब मैच का पांचवां और आखिरी दिन काफी रोचक हो गया है. एक ओर आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन बनाने हैं. वहीं इस मुकाबले के चौथे दिन मैदान पर पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नजर आए. शाहीन स्टेडियम में एशेज का लुत्फ उठाते नजर आएं. एशेज टेस्ट देखने आए शाहीन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
रोमांचक पहला टेस्ट देखने पहुंचे शाहीन
पाकिस्तान टीम के दिग्गज स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन एजबेस्टन पहुंचे. यहां वह स्टेडियम में रोमांचक पहला टेस्ट का आनंद लेते हुए नजर आएं. स्टेडियम में पहुंचे शाहीन की फोटो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. शाहीन अफरीदी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में शाहीन एक फैन के साथ नजर आते हैं. शाहीन के साथ का फैन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाता हुआ नजर आता है. एशेज के दौरान शाहीन काफी हैंडसम लुक में नजर आएं. उन्होंने मैच के दौरान ब्लैक कलर का टीशर्ट पहना था.
Dil Dil Pakistan!
Nice to meet you @iShaheenAfridi, what a legend ❤️ pic.twitter.com/wu2zcRdtnW
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) June 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया को मिला 281 रनों का लक्ष्य
बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 393/8 पर अपनी पारी को घोषित कर दी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 386 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के पास मौका था कि वो बड़ा स्कोर कर इंग्लैंड पर दबाव बनाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उल्टे इंग्लैंड को ही बढ़त मिल गई. इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन और पैट कमिंस ने 4-4 शिकार किए. जबकि बोलेंड और हैजलवुड ने 1-1 विकेट झटके.