22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023: रोमांचक हुआ पहला टेस्ट, आखिरी दिन इंग्लैंड को चाहिए 7 विकेट तो ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं 174 रन

एशेज 2023 का पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. अब मैच का पांचवां और आखिरी दिन काफी रोचक हो गया है.

एशेज 2023 का पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. अब मैच का पांचवां और आखिरी दिन काफी रोचक हो गया है. एक ओर आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन बनाने हैं. तो वहीं इंग्लैंड को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो इंग्लिश टीम को 7 विकेट झटकने होंगे. ऐसे फाइनल मुकाबला किस ओर मुड़ेगा यह कहना अभी मुश्किल है.

आखिरी दिन चरम पर होगा रोमांच

चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर उस्मान ख्वाजा 34 और स्कॉट बोलैंड 13 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले इंग्लैंड की टीम चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में 273 रन पर आउट हो गई. आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 80 रन देकर चार और कप्तान पैट कमिंस ने 63 रन देकर चार विकेट लिये. ओली रॉबिनसन ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली. उन्होंने आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 141 रन पर आउट करने के बाद उन्हें अपशब्द कहे थे. रॉबिनसन ने नौवें विकेट के लिये स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 27 रन जोड़े थे.

2005 में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी हार

इसी मैदान पर 2005 में आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 282 रन की जरूरत थी और टीम दो रन से हार गई थी. इस बार उसे 281 रन की जरूरत है और उसके बाद शीर्ष तीन रैंकिंग वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड हैं. इंग्लैंड के पहली पारी के आठ विकेट पर 393 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाये थे.

ख्वाजा के कंधों पर है बड़ी जिम्मेदारी

एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा से कंगारू टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी. वह अभी 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. ख्वाजा ने पहली पारी में शानदार 141 रनों की शतकीय पारी खेली थी. अगर ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला अगर जीतना है तो ख्वाजा को आखिरी दिन बड़ी पारी खेलनी होगी.

Also Read: Asian Games में भारतीय पहलवानों को लग सकता है बड़ा झटका, नाम देर से भेजने के अनुरोध को ठुकरा सकता है OCA

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें