19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Championships: पीवी सिंधु से बैडमिंटन एशिया तकनीकी समिति ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला

अधिकारी ने सिंधु को लिखे पत्र में कहा, दुर्भाग्य से, अब इस में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. हमने हालांकि, इस मानवीय त्रुटि की पुनरावृत्ति से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. उन्होंने लिखा, आपको हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं.

बैडमिंटन एशिया (बीएसी) तकनीकी समिति के अध्यक्ष चिह शेन चेन ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (pv sindhu) से अप्रैल में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल मैच के दौरान रेफरी द्वारा की गई मानवीय गलती के लिए माफी मांगी है.

अंपायर के गलत फैसले के बाद रो पड़ी थी भारतीय स्टार शटलर

जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बीच में अंपायरों के अनुचित फैसले के बाद सिंधु की आंखों में आंसू आ गये थे. इस फैसले के बाद सिंधु की लय गड़बड़ा गयी और उन्हें हार का सामना करने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Also Read: पीवी सिंधु को आया गुस्सा और अंपायर से भिड़‍ गयी, फाइनल से चूकी स्टार शटलर की आंखों में आया आंसू

अधिकारी ने माना पीवी सिंधु हुई थी गलत फैसले का शिकार

अधिकारी ने सिंधु को लिखे पत्र में कहा, दुर्भाग्य से, अब इस में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. हमने हालांकि, इस मानवीय त्रुटि की पुनरावृत्ति से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. उन्होंने लिखा, आपको हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं. हमारा मानना है कि यह खेल का हिस्सा है और इसे इसी रूप में स्वीकार किया जाना चाहिये.

क्या था पुरा मामला

यह घटना तब हुई थी जब सिंधु पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में 14-11 से आगे चल रही थी. इसके बाद अंपायर ने अधिक समय का ब्रेक लेने के आरोप में सजा के तौर पर विरोधी खिलाड़ी को एक अतिरिक्त अंक दे दिया. सिंधु ने इसके बाद अपनी लय गंवा दी और तीन गेम तक चले मुकाबले को 21-13 19-21 16-21 से हार गईं. चेयर अंपायर द्वारा यामागुची को शटल सौंपने के लिए कहने के बाद भारतीय खिलाड़ी को मुख्य रेफरी के साथ बातचीत करते देखा गया था. लेकिन किसी ने उनकी बातों को तवज्जो नहीं दी.

सिंधु ने किया था विरोध

सिंधु ने उस समय कहा था, अंपायर ने मुझसे कहा था कि आप बहुत समय ले रहे हैं लेकिन प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी उस समय तैयार नहीं थी. लेकिन अंपायर ने अचानक उसे अंक दे दिया और यह वास्तव में अनुचित था. मुझे लगता है कि उस मैच में मेरी हार का एक कारण यह भी था. सिंधु विश्व बैडमिंटन महासंघ ((बीडब्ल्यूएफ) एथलीट आयोग की सदस्य हैं. उन्होंने इस फैसले का विरोध करते हुए तुरंत विश्व निकाय और एशिया बैडमिंटन परिसंघ को एक पत्र लिखा था.

सिंधु के पिता पीवी रमना को उम्मीद भविष्य में नहीं होगी ऐसी बड़ी गलती

सिंधु के पिता पीवी रमना ने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि उन्होंने गलती स्वीकार कर ली. मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि अगर ऐसी स्थिति फिर से पैदा होती है, तो रेफरी को कुछ समय लेना चाहिए और वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद उचित निर्णय लेना चाहिए. सिंधु फिलहाल कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में खेल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें