14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 का आयोजन सितंबर में, लेकिन नहीं हुई शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा

एशियन क्रिकेट परिषद ने एलान किया है कि एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में किया जायेगा. यह टूनामेंट 50 ओवरों के प्रारूप में खेला जायेगा. लेकिन अभी एशिया कप का शेड्यूल और वेन्यू घोषित नहीं किया गया है. वैसे इस साल इसके आयोजन का जिम्मा पूर्व में पाकिस्तान को दिया गया था.

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार को कहा कि 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाने वाला एशिया कप इस साल सितंबर में होगा. हालांकि इसके कार्यक्रम और मेजबान देश की घोषणा अभी नहीं की गयी है. पाकिस्तान इस साल एशिया कप का मूल मेजबान है लेकिन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण वहां खेलने का इच्छुक नहीं है. तत्कालीन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई के रुख का विरोध किया था.

रमीज राजा ने दी थी धमकी

प्रतिक्रिया के रूप में रमीज राजा ने भारत में 50 ओवर के विश्व कप के बहिष्कार की धमकी भी दी थी. पीसीबी में हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद रमीज की जगह नजम सेठी के आने से इसमें कुछ सकारात्मक विकास हो सकता है. एशिया कप 2023 में छह टीमें होंगी जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम को मौका मिलेगा.

श्रीलंका है मौजूदा चैंपियन

श्रीलंका एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है. उसने यूएई में पिछले साल टी20 प्रारूप में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. भारत इस साल के अंत में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा और इसी को ध्यान में रखते हुए एशिया कप को उसी प्रारूप में आयोजित किया जायेगा. बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने अगले दो साल के लिए कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम इस खेल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है. यह क्रिकेट के लिए अच्छा समय है.

Also Read: IND vs PAK: भारत अगर एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है तो ODI वर्ल्ड कप से हट सकता है पाक
दो साल में खेले जायेंगे 145 वनडे मुकाबले

एसीसी द्वारा घोषित दो साल के चक्र (2023-2024 के बीच) के दौरान कुल 145 एकदिवसीय और टी20 आई मैच खेले जायेंगे. इसमें 2023 में 75 और 2024 में 70 मैच होंगे. इसके अलावा कैलेंडर में एमर्जिंग (अंडर-23) एशिया कप की भी वापसी हुई है. इस साल जुलाई में पुरुषों के आठ टीमों के टूर्नामेंट को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जायेगा. अगले साल दिसंबर यह टूर्नामेंट टी 20 प्रारूप में होगा. इस साल जून में होने वाला महिला एमर्जिंग एशिया कप टी20 प्रारूप में होगा जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें