23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Champions Trophy Hockey: भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से रौंदा, कांस्य पदक पर किया कब्जा

Asian Champions Trophy Hockey भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराया.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में कांस्य पदक विजेता भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया. इसके साथ ही एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy Hockey) पुरूष हॉकी टूर्नामेंट का भारत ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.

मस्कट में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे. भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढ़त बना ली. इसके बाद सुमित (45वां मिनट), वरूण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे.

Also Read: India vs South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों की नो एंट्री, जानें क्या है वजह

पाकिस्तान के लिये अफराज (10वां),अब्दुल राणा (33वां) और अहमद नदीम (57वां) ने गोल किये. भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत थी. इससे पहले राउंड रॉबिन चरण में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था. फाइनल में दक्षिण कोरिया का सामना जापान से होगा.

Also Read: Asian Champions Trophy Hockey: भारत ने जापान को 6-0 से रौंदा, हरमनप्रीत सिंह ने दागे दो गोल

गौरतलब है कि दूसरे सेमीफाइनल में भारत को जापान के हाथों हरारी हार का सामना करना पड़ा. जापान ने भारत को 5-3 से हराया था. बड़ी बात है कि राउंड रोबिन मैच में भारत ने जापान को 6-0 से हराया था.

Also Read: Hockey India: भारतीय हॉकी की बदल रही तसवीर, पिछले 5 साल में सरकार ने खर्च किये 65 करोड़

भारत का जापान के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड भी अच्छा है लेकिन विरोधी टीम ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन टीम को चौंका दिया. भारत और जापान की टीम इससे पहले 18 बार आमने सामने थी जिसमें से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा.

Also Read: जब झारखंड की बेटियों ने हाथ में थामा धनुष और हॉकी स्टिक, टोक्यो ओलंपिक में बदला इतिहास…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें