कोरोना के चपेट में आई भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी, दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच हुआ रद्द
Asian champions Trophy: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही भारतीय महिला हॉकी टीम की एक सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाई गई है.
Asian champions trophy : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही भारतीय महिला हॉकी टीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है. भारतीय महिला हॉकी टीम की एक सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाई गई है. वहीं खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव आने के बाद आज होने वाले मैच को भी टाल दिया गया है. बता दें कि बुधवार को भारत और कोरिया के बीच मुकाबला होने वाला था पर फिलहाल के लिए इस टाल दिया गया है. हॉकी इंडिया ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है.
🚨 UPDATE 🚨
Due to Covid concerns after yesterday's routine testing, we are saddened to announce that our fixture against South Korea will not be taking place today.
Stay tuned for more updates.#IndiaKaGame https://t.co/fsZvDRpx58
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 8, 2021
हॉकी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कोविड के रुटिन टेस्टिंग के बाद कुछ बातें निकल कर सामने आयी हैं, जिसके बाद भारत और कोरिया के बीच होने वाले मैच को टाल दिया गया है. बता दें कि इससे पहले कोविड मंगलवार को ही टूर्नामेंट को प्रभावित कर दिया था. उस समय भारत का मलेशिया के खिलाफ दूसरा मैच भी कोविड के कारण रद्द कर दिया गया था. उस समय मलेशिया के खिलाड़ी नूरुल फ़ैज़ाह शफ़ीक़ाह ख़लीम कोविड पॉजिटिव पायी गयी थीं.
इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले थाईलैंड को 13-0 से करारी शिकस्त दी थी. इस जीत में ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने पांच गोल किये थे. आपको बता दें कि भारत अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की महिला रैंकिंग में नौवें स्थान पर है और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पहले 2020 में किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे कई बार स्थगित करना पड़ा था.