एशियन गेम्स 2023 का 23 सितंबर को आधिकारिक आगाज होने के बाद आज भारत ने पदक जीतने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. एशियाई खेलों के माध्यम से रविवार की सुबह भारत के लिए बहुत हीं खुशी का पल बन गया. भारत के तरफ से एशियाई खेलों में गई मेहुली घोष, रमिता और आशी ने भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल में देश के लिए पहला पदक जीता. एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझू में किया गया है. क्वालिफिकेशन राउंड में, मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसी की तिकड़ी ने कुल 1886.0 का स्कोर बनाकर रजत पदक हासिल किया. वहीं रोइंग में अरुण लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी पाई. लेख राम और बाबू लाल यादव ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया.
#WATCH | Indian 10M Air Rifle shooter Ashi Chouksey after winning a silver medal in the team event at Hangzhou Asian Games says, "It's a very proud moment for us that it's the first medal for the Asian Games. We were prepared and confident that we would get a medal. This is my… pic.twitter.com/j6KI6MhNES
— ANI (@ANI) September 24, 2023
भारत की महिला शूटिंग टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 1886 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर खत्म किया. इस इवेंट में भारत की तरफ से रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे ने हिस्सा लिया था. वहीं चीन की टीम ने 1896.6 के स्कोर के साथ खत्म करते हुए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. वहीं इस इवेंट में तीसरे स्थान पर मंगोलिया की टीम 1880 अंकों के साथ रही.
रोइंग में नौकायन खेल में भारत ने अपना दूसरा सिल्वर मेडल जीता. अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल में 6:28:18 का समय लेते हुए दूसरे स्थान पर खत्म किया. वहीं इवेंट में चीन की टीम ने 6:23:16 के समय के साथ गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. वहीं उज्बेकिस्तान की टीम कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही.
"Rowing their way to glory! 🚣♂️🥈
🇮🇳 secure SILVER in the Rowing lightweight men's double sculls event
Our #TOPSchemeAthletes (Core) @OLYArjun and Arvind Singh representing 🇮🇳 finished with a timing of 06:28:18 🚣🏻#Cheer4India#Hallabol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/cOPhZ5fVnc
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
लेख राम और बाबू लाल यादव ने रविवार को फाइनल में कांस्य पदक के साथ चल रहे एशियन खेलों में भारत का तीसरा पदक और दूसरा रोइंग पदक जीता . हांगकांग और उज्बेकिस्तान के क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारत 6:50.41 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहा.
#AsianGames2023 | Lekh Ram and Babu Lal Yadav clinched India's third medal and second rowing medal in the ongoing Asain Games with a bronze medal finish in the Men's pair final pic.twitter.com/n42AChX14E
— ANI (@ANI) September 24, 2023
19वें एशियन गेम्स में भारत आज कई अहम इवेंट्स में हिस्सा लेगा. इसमें महिला क्रिकेट इवेंट में टीम का सेमीफाइनल में सामना बांग्लादेश से होगा और इस मैच में जीत हासिल करते ही एक और पदक पक्का हो जाएगा. वहीं हॉकी में टीम का सामना उज्बेकिस्तान की टीम से होगा. बॉक्सिंग में भी कई अलग-अलग भार वर्ग की स्पर्धा होगी. रोइंग में अभी भारत के पास कुछ और स्पर्धा में पदक जीतने की उम्मीद है.