16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, सिंगापुर को 16-1 से रौंदा

मेंस हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदने के बाद आज सिंगापुर के साथ अपना दूसरा मुकाबला खेला. भारत ने सिंगापुर को 16-1 के बड़े स्कोर से मात दे दी. भारतीय टीम ने सिंगापुर को अपने सामने घुटने टेका दिया.

एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है. भारत का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में शानदार रहा है और देश की झोली में दो दिन में कुल 11 मेडल आ चुके हैं. तीसरे दिन भी शूटिंग के खेल से भारत को मेडल की आस होगी. वहीं, मेंस हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदने के बाद आज सिंगापुर के साथ अपना मुकाबला खेलने उतरी भारत ने सिंगापुर को 16-1 के बड़े स्कोर से मात दे दी. मंगलवार को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ के गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में एशियन गेम्स 2023 पूल ए के दूसरे मैच में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा.इस जीत के साथ, तीन बार के एशियाई खेल चैंपियन भारत ने एशियाई खेल 2023 पुरुष हॉकी पूल ए पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर बनी रहेगी. प्रत्येक पॉइंट टेबल पर पहले दो स्थान वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.सिंगापुर की तरफ से ज़ुल्करनैन ज़की ने एकमात्र गोल 53वें मिनट में किया.

भारत के तरफ से किस खिलाड़ी ने कब किया गोल

भारतीय हॉकी टीम की तरफ से मंदीप सिंह ने 12वें, 30वें, 51वें मिनट में तीन गोल दागे , ललित उपाध्याय ने 16वें मिनट में एक गोल दागे, गुरजंत सिंह ने 22वें मिनट में एक गोल दागे, विवेक सागर प्रसाद ने 23वें मिनट में एक गोल दागे, मनप्रीत सिंह ने 37वें मिनट में एक गोल दागे, शमशेर सिंह ने 38वें मिनट में एक गोल दागे, अभिषेक ने 51वें और 52वें मिनट में दो गोल दागे, वरूण कुमार 55वें मिनट में दो गोल और हरमनप्रीत सिंह ने 24वें, 39वें, 40वें और 42वें मिनट में चार गोल दागे.


Also Read: Asian Games: निशानेबाजी और क्रिकेट में स्वर्ण, नौकायन में भारत का प्रभावी प्रदर्शन
मंदीप सिंह ने भारत के लिए किया पहला गोल

मंदीप सिंह ने भारत के लिए पहला गोल 12वें मिनट में किया और इसके साथ ही भारत ने पहले क्वार्टर में सिंगापुर पर 1-0 की बढ़त बना ली. मंदीप को गुरजंत सिंह ने डी बॉक्स में एक सटीक पास दिया और उन्होंने गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया. दूसरा हाफ शुरू होते ही 16वें मिनट में ललित उपाध्याय ने एक शानदार फील्ड गोल करते हुए भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया.इसके बाद 22वें, 23वें और 24वें मिनट में क्रमशः गुरजंत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक के बाद एक, तीन गोल करते हुए स्कोर को 5-0 कर दिया और मुक़ाबले पर अपनी मज़बूत पकड़ बना ली.पहले हाफ के ख़त्म होने से ठीक पहले 30वें मिनट में मंदीप सिंह ने मैच में अपना दूसरा गोल किया और भारत ने 6-0 की बढ़त बना ली.


Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27 सितंबर को भारत के लिए होगी रवाना, भारतीय वीजा जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें