10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games: इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाया स्वर्ण पदक

19 सितंबर से हांगझोउ में चल रहे एशियाई खेलों में भारतीय टीम काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. भारत ने क्रिकेट सहित अन्य खेलों में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है. छह स्वर्ण पदक के साथ भारत अंक तालिका में 24वें स्थान पर है. चलिए जानते हैं कि किन किन खेलों में भारत को स्वर्ण पदक हासिल हुआ है.

Undefined
Asian games: इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाया स्वर्ण पदक 7

ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड

दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रांक्ष पाटिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने 2023 एशियाई खेलों में भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक दिलाया. 1893.7 के स्कोर के साथ, उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मौजूदा विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

Undefined
Asian games: इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाया स्वर्ण पदक 8

महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका की चुनौती को ध्वस्त कर दिया. भारतीय महिला क्रकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया है.

Undefined
Asian games: इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाया स्वर्ण पदक 9

घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड मेडल

एड्रेनेलिन फिरफोड पर सवार दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड (चेमक्सप्रो एमरेल्ड) और अनुश अग्रवाला (एट्रो) ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. सुदीप्ति हजेला भी टीम का हिस्सा थीं, लेकिन सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ियों के स्कोर गिने जाते हैं.

Undefined
Asian games: इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाया स्वर्ण पदक 10

सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल

सिफ्त कौर ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. सिफत कौर ने 469.6 का स्कोर किया और इसी के साथ एक ही प्रतियोगिता में उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड, एशियन गेम्स रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

Undefined
Asian games: इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाया स्वर्ण पदक 11

10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड मेडल

पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने देश के लिए गोल्ड जीता. भारतीय तिकड़ी ने कड़े मुकाबले में चीन को पछाड़कर यह मेडल अपने नाम किया. भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

Undefined
Asian games: इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाया स्वर्ण पदक 12

मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड

मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. मनु, ईशा और रिदम की टीम कुल 1759 अंक के साथ शीर्ष पर रही जिससे भारत मौजूदा खेलों में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें