Loading election data...

Asian Games: एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन, पुरुष ट्रैप टीम ने जीता गोल्ड

Asian Games 2023: पृथ्वीराज तोडइमान, काइनन चेनाई और जोरावर सिंह संधू की भारतीय तिकड़ी ने रविवार को हांगझोउ में चल रहे एशियाई खेलों की ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता.

By Vaibhaw Vikram | October 1, 2023 1:01 PM
an image

हांगझोउ में चल रहे एशियाई खेलों में रविवार को पृथ्वीराज तोडइमान, काइनन चेनाई और जोरावर सिंह संधू की भारतीय तिकड़ी ने ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में टीम गोल्ड मेडल जीता. मनीषा कीर, प्रीति रजाक और राजेश्वरी कुमारी की महिला ट्रैप टीम भी रजत पदक जीतने में सफल रही जिससे खेलों में भारतीय निशानेबाजी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी है. भारतीय पुरुष टीम ने क्वालीफिकेशन दौर में 361 अंक जुटाए, खालिद अलमुदहाफ, तलाल अलरशीदी और अब्दुलरहमान अलफइहान की कुवैत की टीम ने 359 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि युहाओ गुओ, यिंक की औ युहाओ वैंग की चीन की टीम ने 354 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

भारतीय महिला टीम ने जीता रजक पदक

भारतीय महिला टीम ने 337 अंक जुटाते हुए रजत पदक जीता. किंगनियान ली, सुइसुइ वू और शिनक्यु झेंग की चीन की टीम ने विश्व रिकॉर्ड 357 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता. मारिया दमित्रियेंको, एझान दोसमगामबेतोवा और अनास्तासिया प्रिलेपिना (336) की कजाखस्तान की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया. पुरुष वर्ग में चेनाई (122) और जोरावर सिंह संधू (120) व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. महिला वर्ग के मनीष ने तीन अन्य निशानेबाजों के साथ टाई के बाद शूट ऑफ के जरिए फाइनल में जगह बनाई.

अदिति अशोक ने गोल्फ में जीता सिल्वर

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एशियाई खेलों की महिला गोल्फ स्पर्धा के आखिरी दिन रविवार को यहां अपनी लय बरकरार नहीं रखी सकी और 73 का निराशाजनक कार्ड खेलकर रजत पदक अपने नाम किया. महिला गोल्फ में यह भारत का पहला पदक है. अदिति के पास तीसरे दौर के बाद तालिका में शीर्ष पर सात शॉट की बड़ी बढ़त थी. उन्होंने एक बर्डी के मुकाबले चार बोगी और एक डबल बोगी कर के इस बढ़त को गंवा दिया और दूसरे स्थान पर खिसक गयी. इस पच्चीस साल की खिलाड़ी का कुल स्कोर 17 अंडर 271 रहा.

Exit mobile version