Asian Games, Javelin Throw: नीरज फिर बने गोल्डन बॉय, किशोर के नाम रजत, जैवलीन थ्रो में भारत ने रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीत लिया है. वहीं, भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल भी भारत ने जीता किशोर ने सिल्वर हासिल किया.

By Vaibhaw Vikram | October 4, 2023 6:49 PM
an image

एशियन गेम्स 2023 के मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत ने गोल्ड और सिल्वर मेडल दोनों अपने खाते में डाल लिया. स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं किशोर कुमार जेना ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. एक समय ऐसा था कि किशोर इस इवेंट में नीरज से आगे भी हो गए थे, लेकिन इसके बाद नीरज ने वापसी की और फिर उनके आस-पास भी कोई नहीं आ पाया। नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर के थ्री के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि किशोर ने 87.54 मीटर के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जापान के डीन रॉडरिक गेंकी ने हासिल किया. पाकिस्तान के यासिर मोहम्मद चौथे स्थान पर रहे. नीरज चोपड़ा ने इस सीजन का अपना बेस्ट थ्रो फेंका, वहीं किशोर कुमार जेना का यह पर्सनल बेस्ट थ्री था.

नीरज चोपड़ा का बेहतरीन थ्रो

89.94 मी – स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022

89.30 मी – पावो नूरमी गेम्स 2022

89.08 मी – लॉज़ेन डायमंड लीग 2022

नीरज चोपड़ा के 2023 रिजल्ट और मार्क

दोहा डायमंड लीग 2023 – पहला स्थान (88.67 मी)

लॉज़ेन डायमंड लीग 2023 – पहला स्थान (87.66 मी)

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 बुडापेस्ट – पहला स्थान (88.17 मी)

ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 – दूसरा स्थान (85.71)

डायमंड लीग 2023 फाइनल यूजीन – दूसरा स्थान (83.80 मीटर)

इस बीच, नीरज चोपड़ा का सीजन का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 88.77 मीटर का है, जिसे उन्होंने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के क्वालीफाइंग राउंड में हासिल किया था.


नीरज के चीर प्रतिद्वंदी अरशद नदीम घुटने क चोट के कारण नहीं हुए स्पर्धा में सामील 

नीरज हांगझोऊ एशियन गेम्स में मेडल के सबसे बड़े दावेदार थे और उन्होंने एसा कर दिखाया. नीजत के चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद नदीम घुटने की पुरानी चोट के कारण इन खेलों से हट गए हैं. नदीम ने कई इवेंट में नीरज को कड़ी टक्कर दी है. नदीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर जीता था. वहीं, नीराज ने चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम किया था. वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने. वैसे, नीरज ने अब तक नदीम के खिलाफ हर प्रतियोगिता जीती है.

Exit mobile version