Australia vs Afghanistan Match: ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप में किया बड़ा उलटफेर
Australia vs Afghanistan Match: अफगानिस्तान ने T-20 विश्व कप सुपर आठ चरण के मैच में आस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया है.
Australia vs Afghanistan Match: अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप सुपर आठ चरण के मैच में आस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया है. मैच से पहले ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से मुकाबला जीत सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पस्त हो गई. टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर किंग्सटाउन में देखने को मिला और अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से रौंद दिया.
गुलबदिन नायब ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को T20 वर्ल्ड कप सुपर आठ चरण के मैच में रविवार को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. अफगानिस्तान के लिये सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60 रन) और इब्राहिम जदरान (51 रन) ने अर्धशतक बनाया और टीम को छह विकेट पर 148 रन तक पहुंचाया. ऑल राउंडर गुलबदिन नायब ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए.
Read Also : T20 World Cup: विराट कोहली ने रचा इतिहास, T20I में बनें ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी
अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 148 रन को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को मैच होने वाला है जो अब नॉकआउट की तरह हो सकता है. अफगानिस्तान ने ग्रुप लीग में न्यूजीलैंड को हराया था.
कमिंस ने टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हैट्रिक लगाई
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में यह कमाल किया है. कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को पवेलियन भेजा. इसके बाद 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नायब के विकेट लिये.