Loading election data...

Australian Open: यानिक सिनेर ने 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को सेमीफाइनल में हराकर किया बाहर

इटली के यानिक सिनेर दिग्गज टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. जोकोविच अब तक यहां सेमीफाइनल में अजेय थे. वह पिछले 10 बार के चैंपियन रहे हैं.

By Agency | January 26, 2024 4:56 PM

इटली के यानिक सिनेर ने शुक्रवार को मेलबर्न में 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच का आस्ट्रेलियाई ओपन में सेमीफाइनल का शानदार रिकॉर्ड खत्म करते हुए पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में प्रवेश किया. इस तरह जोकोविच के करियर की मेलबर्न पार्क में लगातार जीत की लय टूट गयी. जोकोविच ने इससे पहले रॉड लीवर एरीना पर खेले गये पिछले सभी 10 सेमीफाइनल और सभी 10 फाइनल जीते हैं. 22 साल के सिनेर ने पहले दो सेट में दो-दो बार जोकोविच की सर्विस तोड़ी लेकिन तीसरे सेट में एक मैच प्वाइंट से चूकने के बावजूद पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया. सिनेर ने जोकोविच को सेमीफाइनल में 6-1, 6-2, 6-7 (6), 6-3 से हराया.

चार मुकाबलों में सिनेर की तीसरी जीत

पिछले साल के विम्बलडन सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से सीधे सेट में हार के बाद इस सर्बियाई स्टार के खिलाफ चार मुकाबलों में यह सिनेर की तीसरी जीत थी. सिनेर ने कहा, ‘जब आप जानते हो कि आप एक खिलाड़ी को हरा सकते हो तो यह आपको अच्छा महसूस कराता है. ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है जिससे आप सीख सकते हो.’ उन्होंने कहा कि मैं विम्बलडन में पिछले साल सेमीफाइनल में उनसे हार गया था और मैंने उस मैच से काफी कुछ सीखा.

Also Read: ‘कहीं यह फेक अकाउंट तो नहीं’, विराट कोहली को चौंकाने वाला था नोवाक जोकोविच का पहला मैसेज

जोकोविच में मेलबर्न में पहला खिताब 2002 में जीता था

जोकोविच ने मेलबर्न पार्क में अपना पहला खिताब 2008 में जीता था. सिनेर अब रविवार को तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव और छठे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे. इस तरह जोकोविच को रिकॉर्ड 11वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन और कुल 25वां मेजर खिताब जीतने का इंतजार करना होगा. जोकोविच ने 2018 के बाद से मेलबर्न पार्क में एक भी मैच नहीं गंवाया था और वह सत्र के पहले मेजर में 33 मैच में जीत की लय बनाये थे.

जोकोविच ने की सिनेर की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘वह फाइनल में होने का हकदार है. उसने मुझे पूरी तरह से पस्त कर दिया.’ जोकोविच ने कहा, ‘मैं अपने स्तर से हैरान था. मैं पहले दो सेट में सही नहीं खेल रहा था. मुझे लगता है कि यह मेरे सबसे खराब ग्रैंडस्लैम मुकाबलों में से एक था. मुझे कम से कम यही याद है.’ उन्होंने कहा, ‘वह बहुत सटीक सर्विस कर रहा था और अपनी सर्विस को बचा भी रहा था. आज खेल के लिहाज से मैंने कोर्ट पर काफी नकारात्मक चीजें कीं जिससे में खुश नहीं हूं. रिटर्न, मूवमेंट, फोरहैंड, बैकहैंड सबकुछ खराब था.’

Also Read: Davis Cup: जोकोविच पर भारी पड़े सिनर, फाइनल मुकाबले में इटली और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने

बड़ा मौका चूक गए जोकोविच

सिनेर ने उस खिलाड़ी के खिलाफ शानदार शुरुआत की जो पिछले साल केवल एक ग्रैंडस्लैम मैच में हारे थे जो विम्बलडन फाइनल था जिसमें उन्हें कार्लोस अल्काराज ने पराजित किया था. चौथे वरीय सिनेर ने सयंमित खेल दिखाया और पहले दो सेट में कोई चूक नहीं की तथा जोकोविच पर दबाव बढ़ाये रखा. जोकोविच इस तरह किसी भी ग्रैंडस्लैम में इतिहास में 11 ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने से चूक गये. राफेल नडाल 14 फ्रेंच ओपन खिताब और मारग्रेट कोर्ट 11 ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला खिताब जीतकर पहले ऐसा कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version