22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमीज राजा को पीसीबी से हटाये जाने पर कप्तान बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, शाहीद अफरीदी पर भी कह दी बड़ी बात

इंग्लैंड के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी बदलाव किये गये हैं. रमीज राजा को पीसीबी चीफ से हटा दिया गया है. वहीं, शाहिद अफरीदी को सीनियर पुरुष चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दोनों घटनाओं पर चुप्पी तोड़ी है.

घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक टेस्ट सीरीज हारने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट पिछले कुछ दिनों में काफी बदलावों से गुजरा है. टेस्ट में घर में पाकिस्तान का पहला वाइटवाश होने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को बर्खास्त कर दिया गया. जबकि पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की पुरुष टीम के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के रूप में नामित किया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज शुरू होने की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पीसीबी में दो बड़े बदलावों पर चुप्पी तोड़ी है.

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया

टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से पाकिस्तान की 0-3 से हार के तुरंत बाद, रमीज को पीसीबी प्रमुख के रूप में उनकी भूमिका से बर्खास्त कर दिया गया. 2021 में पद छोड़ने के बाद उन्होंने एहसान मणि से भूमिका संभाली थी. नजम सेठी को पीसीबी का नया चीफ बनाया गया. सेठी पहले भी पीसीबी के प्रमुख रह चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि रमीज राजा के नेतृत्व वाली क्रिकेट व्यवस्था अब नहीं रही. 2014 का पीसीबी संविधान बहाल है.

शाहिद अफरीदी बने चयन समिति के अध्यक्ष

पीसीबी में उस समय और बड़ा बदलाव देखने को मिला जब शाहिद अफरीदी को पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया. अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम को समिति के अन्य सदस्यों के रूप में नामित किया गया. दो बड़ी घोषणाओं के एक दिन बाद मीडिया से बात करते हुए बाबर ने माना कि मैदान के बाहर चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन खिलाड़ियों का ध्यान क्रिकेट पर रहता है.

Also Read: PAK vs ENG Test: हार के बाद पीसीबी पर भड़के बाबर आजम, कहा- जैसा सोचा था, रावलपिंडी की पिच वैसी थी नहीं
खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ प्रदर्शन पर

उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 दिनों में बहुत कुछ बदल गया है. मुझे लगता है, एक पेशेवर के रूप में, आप ऐसी स्थितियों का सामना करते हैं. लेकिन हमारा काम मैदान बेहतर प्रदर्शन करना और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने पर होना चाहिए. वे चीजें मैदान के बाहर हो रही हैं और हमारा ध्यान टेस्ट सीरीज पर है कि कैसे अच्छी शुरुआत की जाए और सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया जाए. पिछली सीरीज में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे क्योंकि हमने छोटी-छोटी गलतियां की थीं, लेकिन हम उन गलतियों को सुधारना चाहेंगे.

पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड

पाकिस्तान को अपने ही घर में आगे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के इस दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल खेले जायेंगे. मोहम्मद वसीम के नेतृत्व वाले पैनल की भूमिका संभालने वाली अफरीदी की अगुवाई वाली समिति को इसी सीरीज के लिए नामित किया गया है. आगे इसका विस्तार भी किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें