कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 138 के लक्ष्य पर पाक ने क्यों की पारी घोषित, बाबर आजम ने किया खुलासा
पाकिस्तान ने अपने साल का अंत न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट ड्रॉ से किया. कप्तान बाबर आजम ने पांचवें दिन 138 के लक्ष्य पर पारी घोषित कर दी थी. बाबर से जब इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे चांस लेना चाहते थे. क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है.
कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को कराची टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान की पारी घोषित कर सभी को चौंका दिया. क्योंकि मेहमान टीम न्यूजीलैंड को केवल 138 रन का लक्ष्य दिया गया था और 15 ओवर शेष बचे थे. हालांकि आठवें ओवर में खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा और मैच ड्रॉ रहा. बाबर ने अपने इस फैसले के बारे में विस्तार से बताया है. बाबर ने कहा कि वे मौका लेना चाहते थे.
बाबर आजम ने बतायी वजह
बाबर आजम ने मैच के बाद कहा कि हमने एक मौका लिया. आप कभी नहीं जानते, यह क्रिकेट है. कुछ भी हो सकता है. सऊद और मोहम्मद वसीम जूनियर की साझेदारी हमारे लिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि इसने हमें खेल में वापसी करायी. इसके बाद मेरे दिमाग में यह विचार आया कि हम पारी घोषणा कर सकते हैं. आप सभी ने इसका आनंद लिया होगा और इसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. यह हमारे दिमाग में था कि हम एक मौका लेंगे क्योंकि कुछ भी हो सकता है.
कराची में लगातार पांचवीं हार से बच गया पाकिस्तान
बाबर ने कहा कि कई बार आपको साहसी फैसले लेने पड़ते हैं और मौके लेने पड़ते हैं. एक टीम और कप्तान के तौर पर मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं. आप परिणाम के लिए योजना बनाते हैं, भले ही आप इसकी गारंटी नहीं दे सकते. पाकिस्तान ने घरेलू टेस्ट में बिना किसी जीत के साथ साल का अंत किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपने घर कराची में लगातार पांचवीं हार से बचा. लेकिन कप्तान ने माना कि न्यूजीलैंड टेस्ट में हावी था.
Also Read: PAK vs NZ Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ, कप्तान बाबर आजम ने दिखायी बहादुरी
बाबर ने न्यूजीलैंड के खिल की तारीफ की
बाबर ने कहा कि जिस तरह से वे खेले और हावी रहे, उसका श्रेय न्यूजीलैंड को देना चाहिए. ऐसा नहीं है कि हमें अलग क्रिकेट खेलने की जरूरत है. हमें सत्र दर सत्र और दिन-ब-दिन चीजों को लेने की जरूरत है. हमें सकारात्मक रहने और आक्रामकता के साथ खेलने की जरूरत है. हम इस पर काम कर रहे हैं. हर किसी का एक अलग खेल और मानसिकता होती है. बता दें कि पांचवें दिन खेल खत्म होने तक पाकिस्तान न्यूजीलैंड का केवल एक ही विकेट गिरा पाया था.