बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2022 सोमवार 22 अगस्त से शुरू होने वाली है. भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू चोट के कारण प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगी, जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और साइना नेहवाल इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. सुर्खियों में रहने वाले इन भारतीयों के बीच चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी को नहीं भूलना चाहिए. जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीतकर वापसी की है.
गौरतलब है कि भारत 2011 संस्करण के बाद से दुनिया के इस बड़े प्रतियोगिता से खाली हाथ नहीं लौटा है. यह श्रीकांत और लक्ष्य सेन थे, जिन्होंने 2021 में पोडियम पर भारत की उपस्थिति सुनिश्चित की थी. जब उन्होंने एक रजत और एक कांस्य के साथ अपना सफर समाप्त किया था. लेकिन इस बार मैदान पिछले साल की तुलना में बहुत मजबूत होगा.
Also Read: CWG 2022: लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया 20वां गोल्ड, फाइनल में मलेशियाई खिलाड़ी को हराया
हाल के महीनों में उनके कारनामों को देखते हुए भारतीय पुरुष शटलरों से भी उम्मीदें अधिक होंगी. पदार्पण पर राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज लक्ष्य सेन इस सत्र में सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं और पसंदीदा में से एक के रूप में शीर्ष स्पर्धा में प्रवेश करेंगे. साइना नेहवाल भी अपने बेस्ट की तलाश में होंगी.
पुरुष सिंगल्स : किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एस एस प्रणॉय, साई प्राणीत.
महिला सिंगल्स : साइना नेहवाल, मालविका बांसोड.
पुरुष डबल्स : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला-अर्जुन एमआर, मनु अत्री-सुमीत रेड्डी, कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन गौड़.
महिला डबल्स : त्रेसा जॉली-गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी, पूजा दांडू-संजना संतोष, अश्विनी भट-शिखा गौतम.
मिश्रित युगल : वेंकट गौरव प्रसाद-जूही देवांगन, ईशान भटनागर-तनिशा क्रस्तो.
Also Read: पीवी सिंधू बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में नहीं ले पायेंगी हिस्सा, इस वजह से नाम लिया वापस
बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 22 से 28 अगस्त के बीच खेली जायेगी. इसका प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर किये जायेंगे. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Voot सेलेक्ट ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत के दर्शक ये मुकाबले टीवी पर सुबह 5:30 बजे से देख पायेंगे. कई मुकाबले 6:30 बजे सुबह शुरू होंगे. जबकि फाइनल मुकाबला दिन के 11 बजे से खेला जायेगा.