Loading election data...

Beijing Olympics: बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार करने वाला चौथा देश बना कनाडा, अमेरिका के समर्थन में खोला मोर्चा

Beijing Olympic diplomatic boycott अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटिश के बाद अब कनाडा ने भी किया बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 10:30 PM
an image

2022 में होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics) पर संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजनयिक बहिष्कार करने वाले देशों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है.

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटिश के बहिष्कार की घोषणा के बाद अब चौथा देश कनाडा भी इस सूची में शामिल हो चुका है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि मानवाधिकार चिंताओं के कारण उनका देश भी अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की तरह बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करेगा.

कनाडा की इस घोषणा से पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटिश सरकारों ने चीन में मानव अधिकारों के उल्लंघन को देखते हुए फरवरी में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया था.

Also Read: Beijing Olympics: बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार करेगा अमेरिका ? चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

चीन ने कहा है कि वह इस पर ठोस जवाबी कार्रवाई करेगा. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले को लेकर अपने सहयोगियों के साथ बात कर रही है. उन्होंने कहा, चीन सरकार द्वारा बार-बार मानवाधिकारों के उल्लंघन से हम बेहद चिंतित हैं. उन्हें आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि हम कोई राजनयिक प्रतिनिधि नहीं भेज रहे हैं.

देश करेंगे ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार, खिलाड़ी लेंगे खेलों में हिस्सा

बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार के खिलाफ भले ही अमेरिका सहित कई देश गोलबंद हो रहे हैं, लेकिन इससे खेल और खिलाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राजनयिक बहिष्कार करने वाले देशों ने साफ कर दिया है कि इससे खेल और खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के फैसले का उनके खिलाड़ियों के खेलों में भाग लेने पर असर नहीं पड़ेगा.

गौरतलब है कि शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल 2022 में बीजिंग में होना है. जो 4 फरवरी को शुरू होगा और 20 फरवरी तक खेला जाएगा.

Exit mobile version