16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Big Bash League: 15 रन पर टीम हो गयी ऑलआउट, सिडनी थंडर के नाम हुआ टी20 इतिहास का सबसे छोटा स्कोर

चल रहे Big Bash League में एक अजीब रिकॉर्ड आज दर्ज हुआ है. सिडनी थंडर की पूरी टीम महज 15 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गयी. ऐसा टी20 इतिहास में पहली बार हुआ है. सिडली थंडर की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से दिये गये 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. थंडर 5.5 ओवर में सिमट गयी.

बिग बैश लीग में एक बड़ा रिकॉर्ड आज दर्ज हुआ है. सिडनी थंडर की टीम केवल 15 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गयी. वह भी 5.5 ओवर में. यह टी20 इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर है. सिडनी थंडर को उसके होम ग्राउंड पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य दिया था. इस मुकाबले में घरेलू टीम को बल्ले से एक चौंकाने वाली आउटिंग का सामना करना पड़ा. टीम के नंबर 10 बल्लेबाज ब्रेंडन डॉगगेट ने 4 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया.

डक पर आउट हुए सलामी बल्लेबाज

सिडनी थंडर के दोनों सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिलक्स डक पर आउट हुए और टीम के पांच बल्लेबाज जब पवेलियन लौट गये तब टीम का स्कोर केवल 9 रन था. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन ने 5/3 का अविश्वसनीय आंकड़ा दर्ज किया. जबकि वेस आगर ने छह रन देकर चार विकेट चटकाये. Big Bash League में सिडनी थंडर की पूरी टीम महज 5.5 ओवर में आउट हो गयी और 124 रन से मैच हार गयी.

Also Read: Big Bash League: पाकिस्तानी गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद ‘कोरोना स्टाइल’ में मनाया जश्न, वीडियो वायरल
सबसे कम टी20 स्कोर की लिस्ट

15 रन – सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स.

21 रन – तुर्की बनाम चेक गणराज्य.

26 रन – लेसोथो बनाम युगांडा.

28 रन – तुर्की बनाम लक्समबर्ग.


मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 57 रन पर हुई थी ऑलआउट

बिग बैश लीग में सबसे कम टीम टोटल भी यही है. यह अवांछित रिकॉर्ड पहले मेलबर्न रेनेगेड्स (57) के पास था. बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में 139/9 का स्कोर बनाया था, जिसमें क्रिस लिन ने 27 गेंदों में 36 रन बनाये थे. गेंदबाजी में फजलहक फारूकी ने 3/20 के प्रभावशाली आंकड़े दर्ज किये और सिडनी थंडर इस लक्ष्य को आराम से हासिल कर चाहता था. हालांकि, थंडर्स के लिए बल्ले से यह बिल्कुल चौंकाने वाला प्रदर्शन था. पूरी टीम पावर प्ले भी नहीं खेल पायी.


पहले नंबर पर पहुंची एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम

पारी की तीसरी गेंद पर गिलक्स आउट हो गये और अगले ओवर में रेली रूसो (3) आउट हो गये. जेसन सांघा (0) और हेल्स (0) भी स्कोरर को परेशान किये बिना आउट हो गये. चौथे ओवर के अंत तक, थंडर ने छह खो दिये थे और यह केवल पक्ष के लिए खराब हो गया था, क्योंकि अगले ओवर में 10/8 पर दो और विकेट मिले. अंतिम विकेट आउट होने से पहले डॉगगेट ने थंडर के लिए सर्वाधिक केवल चार रन बनाये. इस बड़ी जीत की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स अब बीबीएल में +4.375 के नेट रन रेट के साथ तालिका में शीर्ष पर है. थंडर दो मैचों में एक जीत और हार के साथ चौथे स्थान पर है. उनका एनआरआर -3.075 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें