18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ODI Rankings : आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट-रोहित का जलवा बरकरार

Virat Kohli, IPL 2020 starts, tops ICC ODI rankings आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज चुने गये हैं. जबकि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हाल में समाप्त हुई सफेद गेंद की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बूते शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे.

दुबई : आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज चुने गये हैं. जबकि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हाल में समाप्त हुई सफेद गेंद की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बूते शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे.

कोहली (871 अंक) और उप कप्तान रोहित शर्मा (855 अंक, दूसरी रैंकिंग) कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के कारण पिछले कुछ समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे लेकिन उन्होंने रैंकिंग में अपना स्थान कायम रखा है. बेयरस्टो ने शृंखला में कुल 196 रन जोड़े और अंतिम मैच में उन्होंने 126 गेंद में 112 रन की पारी खेली जिससे वह शीर्ष 10 में फिर से प्रवेश कर सके.

Also Read: टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन ? आकाश चोपड़ा ने सुझाया यह नाम

यार्कशर के 30 साल के बेयरस्टो अक्टूबर 2018 में नौंवे स्थान पर पहुंचे थे और अब वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 777 से 23 अंक की दूरी पर हैं. ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी को भी शतक की बदौलत रैंकिंग में फायदा हुआ है। मैक्सवेल पांच पायदान की उछाल से संयुक्त 26वें जबकि कैरी 11 पायदान की उछाल से करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

Also Read: IPL 2020: आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान धौनी क्या CSK को चौथी बार बना पाएंगे चैंपियन? इस बार आया है ये बड़ा बदलाव

इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे ज्यादा पायदान ऊपर की ओर बढ़ने वाले खिलाड़ी हैं. वह तीन पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गये. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और भारत के जसप्रीत बुमराह शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं.

Also Read: IPL 2020 : सीएसके को लगा बड़ा झटका, पहले ही मैच से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज, माना जा रहा था रैना का विकल्प

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दो साल में पहली बार शीर्ष 10 में लौटे हैं, वह 15वें से आठवें स्थान पर पहुंच गये. पांच बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने सुपर लीग की पहली शृंखला में 20 अंक जुटाये.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें