अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और एसएस राजामौली सहित अन्य फिल्मी हस्तियों ने थॉमस कप (Thomas Cup) का खिताब जीत कर इतिहास रचने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी.
भारतीय खिलाड़ियों ने 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को 3-0 से हराया
विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने बैंकॉक में खेले गये फाइनल में 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को पटखनी देते हुए यादगार जीत दर्ज की.
Also Read: Thomas Cup जीतने के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम पर पैसों की बरसात, खेल मंत्रालय और BAI देगा एक-एक करोड़
अमिताभ ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई दी, कहा- गर्व
भारत ने जैसे ही थॉमस कप पर कब्जा किया, जीत के तुरंत बाद, बच्चन ने टीम की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, भारत! भारत !! भारत .. !! #थॉमस कप #टीम इंडिया #गर्व.
T 4284 – India ! India !! India .. !!! #ThomasCup #TeamIndia #Proud pic.twitter.com/6MTuhZiTqe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 15, 2022
मालिक पन्नू ने जीत को बताया ऐतिहासिक
बैडमिंटन फ्रेंचाइजी पुणे 7 एसेस की मालिक पन्नू ने कहा, ‘‘ऐतिहासिक !!!! पहली बार फाइनल में पहुंचने के बाद भारत ने थॉमस कप जीता !!! खिलाड़ियों को सलाम.
History !!!!
India wins Thomas cup the first time they reached finals !!!
Take a bow boys !!! #ThomasCup @Shettychirag04 @satwiksairaj @PRANNOYHSPRI @srikidambi @lakshya_sen #Vishnu #Krishna pic.twitter.com/7oMfBwlduU— taapsee pannu (@taapsee) May 15, 2022
दक्षिण के स्टार वेंकटेश ने थॉमस कप में भारत की जीत को असाधारण बताया
दक्षिण के स्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने जीत को असाधारण करार दिया. उन्होंने लिखा, भारतीय बैडमिंटन टीम को असाधारण जीत के लिए बधाई. थॉमस कप घर आ रहा है.
अनिल कपूर ने थॉमस कप में जीत को बताया अविश्वसनीय
अनिल कपूर ने फाइनल की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, यह अविश्वसनीय है. #टीम इंडिया को बधाई !! ऐतिहासिक क्षण. आरआरआर के निर्देशक राजामौली ने भारतीय टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए लिखा, भारतीय #बैडमिंटन टीम द्वारा एक अविश्वसनीय उपलब्धि! प्रतिष्ठित #थॉमस कप को घर लाने के लिए बधाई.
This is incredible!! Congratulations to #TeamIndia!! Historic moment!! pic.twitter.com/arELitqaYN
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 15, 2022
जावेद जाफरी ने थॉमस कप जीत की तुलना 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप से की
अभिनेता जावेद जाफरी इसकी तुलना 1983 क्रिकेट विश्व कप की जीत से करते हुए लिखा, भारतीय बैडमिंटन ने आज इतिहास बना दिया है. थॉमस कप की पहली जीत को वही करना चाहिए जो 1983 के विश्व कप की जीत ने भारतीय क्रिकेट के लिए किया था. आइए इन खिलाड़ियों को खुश करें जो प्रशंसा और प्रशंसकों के बड़े वर्ग से दूर रहते हैं। बधाई टीम इंडिया.