ब्रावो ने बताया कि क्यों चेन्नई सुपर किंग्स में आने वाला हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है?
ड्वेन ब्रावो ने इस बात का खुलासा किया है कि क्या कारण है उनकी कप्तानी वाली टीम से खेलने वाले खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता हैं
धौनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में जो भी खिलाड़ी कदम रखता है उनका प्रदर्शन खुद ब खुद अच्छा हो जाता है, इसका क्या कारण है किसी को नहीं पता. लेकिन वेस्टइंडीज के क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल ड्वेन ब्रावो ने इस बात का खुलासा किया है कि क्या कारण है उनकी कप्तानी वाली टीम से खेलने वाले खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है. ब्रावो ने ईएसपीएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आईपीएल के सीजन की शुरूआत में ही एन श्रीनिवासन ने कह दिया था कि फ्रेंचाइज़ी को हर हाल में धौनी चाहिए.
जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वो आए उन्होंने परिवार जैसा माहौल बनाना शुरू कर दिया. स्टीफन फ्लेमिंग और महेंद्र सिंह धौनी एक सही कोच-कप्तान साझेदारी है जो आप कभी भी कर सकते हैं. दोनों में एक चीज समान है दोंनो बहुत ही शांत रहते हैं, उन्होंने धौनी की तारीफ में आगे कहा कि धौनी हमेशा अपने खिलाड़ियों को कहते हैं आप अच्छे खिलाड़ी हो इसलिए आप यहां पर मौजूद हो, आपको किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है.
आप जो हो वही रहो, क्योंकि फ्रेंचाइज़ी को पता है कि आप उन्हें क्या दे सकते हो. उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस टीम में आता है उसकी जिंदगी संवर जाती है, आप शेन वाटसन को ही ले लीजिए न, अभी आप अंबाती रायडू को देख लीजिए. इन सभी का आप करियर ग्राफ उठा कर के देख लीजिए कि चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए इनका प्रदर्शन कैसा रहा है. धौनी की एक खासियत है कि वो किसी भी खिलाड़ी पर दबाव नहीं बनाते. उनका दरवाजा टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए हमेशा खुला रहता है, वो टीम के अंदर ऐसा माहौल ही बनाते हैं कि खिलाड़ी अपने बेस्ट प्रदर्शन करते हैं. इतने बड़े सुपर स्टार होते हुए उन्होंने कभी इस बात को नहीं जताया कि वो इतने बड़े खिलाड़ी हैं. फ्लेमिंग के साथ मिलकर उन्होंने ऐसा माहौल तैयार किया है कि वो बेहद सुकून प्रदान करता है. यही वजह है कि टीम इतना सक्सेसफुल है.