23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा WFI चुनाव, 6 जुलाई को मिलेगा नया अध्यक्ष

WFI Elections: भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 6 जुलाई को होंगे. चुनाव के परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनके परिवार का कोई भी सदस्य भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव नहीं लड़ेगा.

Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के परिवार के सदस्य पात्रता के बावजूद महासंघ के आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. विश्वस्त सूत्रों ने मंगलवार को पीटीआई को यह जानकारी दी. डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारी सदस्यों के लिए 6 जुलाई को चुनाव होंगे.

बृजभूषण के परिवार को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध कर रहे पहलवानों को आश्वासन दिया था कि न तो बृजभूषण के परिवार के सदस्यों और न ही उसके सहयोगियों को चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी जिसके बाद उन्होंने 15 जून तक अपना विरोध रोक दिया था. बृजभूषण का बेटा करण भूषण उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का प्रमुख है जबकि उसका दामाद आदित्य प्रताप सिंह बिहार इकाई का प्रमुख है.

बेटे और दामाद नहीं करेंगे नामांकन

बृजभूषण के परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने चर्चा की और फैसला किया कि न तो उनका बेटा करण और न ही उनका दामाद आदित्य डब्ल्यूएफआई चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.’ सूत्र ने कहा, ‘मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा कुछ करना उचित नहीं है जिससे विवाद और बढ़े.’ हालांकि करण और आदित्य दोनों चुनाव में भाग लेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

15 जून को दायर होगी चार्जशीट

बृजभूषण पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं और जल्द ही इस मामले में आरोप पत्र दायर करने की संभावना है. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं और जल्द ही इस मामले में आरोप पत्र दायर करने की संभावना है.

3 बार से कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं बृजभूषण

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह 2011 से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने हुए हैं. साल 2019 में तो उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया था. बृजभूषण लगातार 3 बार से वो अध्यक्ष बन रहे हैं. नियम के अनुसार, एक व्यक्ति तीन बार से ज्यादा भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष नहीं हो सकता है. ऐसे में अब बीजेपी सांसद का भी तीसरा कार्यकाल खत्म हो गया है. जिसके बाद माना जा रहा था कि परिवार का कोई सदस्य कुश्ती महासंघ का चुनाव लड़ सकता है. 

Also Read: WFI Election: जानिए कैसे चुना जाता है कुश्ती संघ का अध्यक्ष, कौन देता है वोट?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें