25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BWF World Rankings: लक्ष्य सेन ने लगायी लंबी छलांग, श्रीकांत को झटका, टॉप 10 में पीवी सिंधु

भारत के किदांबी श्रीकांत एक स्थान के नुकसान से 12वें पायदान पर हैं. उनके 69,158 अंक हैं. बी साई प्रणीत एक स्थान के नुकसान से 19वें नंबर पर हैं. पुरुष एकल में एचएस प्रणल और समीर वर्मा क्रमश: 24वें और 26वें स्थान पर हैं.

उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग (BWF World Rankings) में पुरुष एकल में 11वें स्थान पर पहुंच गए जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) महिला एकल में सातवें स्थान पर बरकरार हैं.

लक्ष्य को अच्छे प्रदर्शन का मिला तोहफा

लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत लक्ष्य ने पिछले कुछ महीनों में बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. पुरुष एकल में उनके अभी 70,086 अंक हैं. लक्ष्य पिछले छह महीने से बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह पिछले हफ्ते जर्मनी ओपन में उप विजेता रहे जबकि उन्होंने इंडियन ओपन का खिताब जीता और पिछले साल दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. डेनमार्क के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद जापान के केंतो मोमोता और डेनमार्क के ही एंडर्स एंटोनसन का नंबर आता है.

Also Read: साउथ के सुपरस्टार ने PV Sindhu को जब गिफ्ट की लग्जरी कार, महज 6.5 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड

किदांबी श्रीकांत को एक स्थान का नुकसान

भारत के किदांबी श्रीकांत एक स्थान के नुकसान से 12वें पायदान पर हैं. उनके 69,158 अंक हैं. बी साई प्रणीत एक स्थान के नुकसान से 19वें नंबर पर हैं. पुरुष एकल में एचएस प्रणल और समीर वर्मा क्रमश: 24वें और 26वें स्थान पर हैं.

महिला एकल रैंकिंग के टॉप 10 में पीवी सिंधु

महिला एकल में सिंधू 90,994 अंक के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई हैं. एक अन्य ओलंपिक पदक विजेता भारतीय साइना नेहवाल 28वें स्थान पर हैं.

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आठवें स्थान पर

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आठवें स्थान पर बने हुए हैं. एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी 40वें नंबर पर है. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी 19वें स्थान पर बरकरार है. अश्विनी और सात्विक की मिश्रित युगल जोड़ी 25वें पायदान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें