IPL 2025: रविंद्र जडेजा की हो सकती है CSK से छुट्टी, जानें 5 बड़ी वजह

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपने सबसे महंगे रिटेन किए गए खिलाड़ी को IPL 2025 में रिलीज करने पर विचार कर सकती है.

By Aman Kumar Pandey | August 28, 2024 3:15 PM

PL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारी में जुटी होगी और फ्रेंचाइजी ने लगभग तय कर लिया होगा कि किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है और किन्हें रिलीज करना है. इसमें दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी शामिल हो सकता है. रविंद्र जडेजा को रिलीज करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्यों 5 बार की आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) टीम CSK रविंद्र जडेजा को रिलीज करने का फैसला कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: Rain Alert: अगले 48 घंटे यूपी-एमपी समेत 22 राज्यों में भारी बारिश का IMD अलर्ट, गुजरात में बाढ़ से 15 की मौत

IPL में खराब प्रदर्शन (IPL 2025 Mega Auction)

रविंद्र जडेजा का टी20 क्रिकेट में हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल 2024 में रविंद्र जडेजा बल्ले और गेंद से प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए. हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2023 का फाइनल जिताने में महत्वपूर्ण और अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन 2024 के सीजन में वे 14 मैचों में सिर्फ 267 रन बना सके और 8 विकेट ही ले पाए.

इसे भी पढ़ें: Muslim: क्या आपको पता है भारत के किन 5 राज्यों में सबसे कम मुस्लिम आबादी? तीसरे नंबर पर हिमाचल तो पहले पर कौन?   

इसे भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने विराट कोहली को BG Trophy का “खलनायक” बताया

रविंद्र जडेजा की ज्यादा सैलरी (IPL 2025 Mega Auction)

CSK रविंद्र जडेजा को रिलीज करके उनको दी जाने वाली भारी सैलरी बचा सकती है और अगले कुछ सालों के लिए किसी अन्य खिलाड़ी पर निवेश कर सकती है. वर्तमान में रविंद्र जडेजा को CSK से 16 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Muslim: भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी? चौथे नंबर पर UP तो पहले पर कौन?   

IPL में प्लेयर नियम (IPL 2025 Mega Auction)

IPL में अब ऑलराउंडरों की भूमिका पहले की अपेक्षा कम हो गई है. खासकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम (impact player rules) लागू होने के बाद. इस नियम के तहत टीम किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है और 11 खिलाड़ियों से अलग चुने गए विकल्पों में से किसी एक को शामिल कर सकती है. इस वजह से रविंद्र जडेजा को CSK से रिलीज किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Mobile फोन से मैसेज डिलीट करना गुनाह! जानें शराब नीति घोटाले केस सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? 

इसे भी पढ़ें: ICC Chairman बनने के बाद सामने आया जय शाह का बयान, कहा- ‘मैं आईसीसी के सभी सदस्यों…’

CSK की टीम में युवाओं को मौका (IPL 2025 Mega Auction)

CSK एमएस धोनी (MS Dhoni) को रिटायरमेंट के बाद भी रिटेन करती आ रही है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों के मामले में सीएसके फ्रेंचाइजी (CSK Franchise) ऐसा जोखिम नहीं लेना चाहती. CSK युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दे सकती है. CSK के पास रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, शेख रसीद, और समीर रिज्वी जैसे युवा खिलाड़ी विकल्प के रूप में पहले से मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: Railway: इंडियन रेलवे ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को क्यों देता है सफेद चादर? वजह जान हो जाएंगे हैरान 

रविंद्र जडेजा ने T20 क्रिकेट से लिया संन्यास ( IPL 2025)

रविंद्र जडेजा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. जडेजा का प्रदर्शन भी T20 क्रिकेट में बहुत अच्छा नहीं है जो रिलीज किए जाने के पीछे मुख्य वजह बन सकती है. सीएसके खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू भी देखती है.  रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है तो उनकी ब्रांड वैल्यू भी पहले की अपेक्षा जरूर घटेगी.

इसे भी पढ़ें: Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर बवाल, SGPC ने भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?


Next Article

Exit mobile version