14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chess Olympiad: शतरंज के साथ डोसा, वड़ा, ओलंपियाड में स्थानीय व्यंजन के जायके के मुरीद हुए विदेशी खिलाड़ी

भारत इस बार 44वें चेस ओलंपियाड की मेजबानी कर रहा है. विदेश से आये खिलाड़ियों को भारतीय व्यंजनों का जायका काफी पसंद आ रहा है. खासकर केले के पत्ते पर खाना उन्हें रोमांचित कर रहा है. कई विदेशी खिलाड़ी हाथ से खाकर और भी आनंदित महसूस कर रहे हैं. सभी मेजबानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

44वें शतरंज ओलंपियाड में जहां बोर्ड पर ‘दिमाग की जंग’ चल रही है, वहीं विदेश से आये खिलाड़ी स्थानीय व्यंजनों का चटकारे लगाकर लुत्फ उठा रहे हैं. शतरंज में महारत हासिल करने के लिए ई-लर्निंग मंच ‘चेसेबल’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीर्ट वान डर वेल्डे के अनुसार वह भारत में पहली बार आये हैं और केले के पत्ते पर स्थानीय पकवान खाना उनके लिये आनंददायी अनुभवी रहा.

वान डर वेल्डे ने की जमकर तारीफ

उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं भारतीय व्यंजन को पहली बार खा रहा हूं लेकिन मैं इसका पहले से ही मुरीद हूं. जब से मैंने भारतीय खाने का स्वाद चखा है, तब से मुझे बहुत पसंद आया है. लेकिन मैं पहली बार भारत आया हूं और मैंने कभी भी भारत में बनाये गये खाने का स्वाद नहीं चखा था. वान डर वेल्डे ने पीटीआई से कहा, मेरे लिए नयी चीज हाथ से (अंगुलियों से) खाना खाना था. मुझे इस बारे में नहीं पता था कि भारत में खाना खाने का यह पारंपरिक तरीका है. मैं इथियोपिया के रेस्त्रां में इस तरह खाना खाया था, जहां यह रिवाज है. लेकिन मैं केले की पत्ती पर कभी भी भारतीय व्यंजन नहीं खाये और यह काफी मजेदार अनुभव रहा.

Also Read: Chess Olympiad 2022: PM नरेंद्र मोदी ने किया शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन, कहा- खेलों में कोई हारता नहीं
केला के पत्ते पर खाना मजेदार

उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा, भारतीय खाना इतना स्वादिष्ट लगा कि मैं वापस गया और पूरी टीम को खाने के लिये ले गया. उनकी यह ट्वीट वायरल हो गयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस शेयर करते हुए लिखा, भारत की पाक कला में विविधता पौराणिक है. आपको हर मौके के लिये एक खास व्यंजन मिलेगा. खुशी हुई कि आप चेन्नई का आनंद ले रहे हो और शहर में घूम रहे हो. वान डर वेल्डे हैरान हो गये कि प्रधानमंत्री ने उनकी ट्वीट का जवाब दिया है.

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरी महाबलीपुरम में अदयार आनंद भवन में अपने साथियों के साथ खाने के साथ फोटो शेयर करने से हैरान हो गया. विदेशों के खिलाड़ी भी यहां मेहमाननवाजी और खाने से घर जैसा महसूस कर रहे हैं. ओलंपियाड में आये विदेशी खिलाड़ियों में डोसा सबसे ज्यादा हिट हो गया है. कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया में पोस्ट में यहां के खाने के बारे में शेयर किया है जो उन्हें काफी पसंद आये. जर्सी के तौलाह रोबर्टस ने ट्विटर पर पोस्ट किया, डोसा बहुत स्वादिष्ट है. अन्य ने भी उनका समर्थन किया. जार्जिया की महिला टीम की कप्तान डेविड जौजा ने कहा, यहां का खाना अच्छा है.

Also Read: International Chess Day 2022: बेस्ट ब्रेन एक्सरसाइज है शतरंज का खेल, जानें इस गेम को खेलने के फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें