30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI News: चेतन शर्मा फिर से बन सकते हैं राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष, 12 लोगों ने दिया इंटरव्यू

चेतन शर्मा एक बार फिर राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष बन सकते हैं. बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति ने सोमवार को 12 आवेदकों का इंटरव्यू लिया है. इनमें सबसे सीनियर चेतन शर्मा ही है. बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की करारी हार के बाद चयनसमिति को बर्खास्त कर दिया था.

भारतीय राष्ट्रीय सीनियर चयनसमिति के पदों के लिए 12 लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. चेतन शर्मा के चयनसमिति के अध्यक्ष के रूप में बने रहने की संभावना है. शर्मा को दिसंबर 2020 में नियुक्त किया गया था. तब उन्होंने सुनील जोशी की जगह ली थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने T20 विश्व कप में हार का दोष चयनकर्ताओं पर मढ़ते हुए पिछले साल पूरे पैनल को बर्खास्त कर दिया था और पांच पदों के लिए आवेदन मांगे थे.

सबसे अनुभवी चेतन शर्मा

चेतन शर्मा ने फिर से आवेदन किया और सबसे अधिक कैप्ड टेस्ट क्रिकेटर (23) होने के नाते शीर्ष पद पर बने रह सकते हैं. हरविंदर सिंह भी सेंट्रल जोन से अपना स्थान बरकरार रखने की दौड़ में हैं. पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास (पूर्वी क्षेत्र) और तमिलनाडु के घरेलू बल्लेबाज श्रीधरन शरथ (दक्षिण क्षेत्र) अन्य लोगों को पैनल में नियुक्त किये जाने की संभावना है. शरथ वर्तमान में राष्ट्रीय जूनियर चयन पैनल के प्रमुख हैं. वेस्ट जोन से पांचवें चयनकर्ता पद के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला और सलामी बल्लेबाज कोनोर विलियम्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था.

वेंकटेश प्रसाद को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया

अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने सोमवार को भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा और बल्लेबाज अमय खुरसिया का भी साक्षात्कार लिया. वे अपनी सिफारिशें बोर्ड को सौंपेंगे. उच्च प्रोफाइल वाले आवेदकों में, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने आवेदन किया था, लेकिन साक्षात्कार के लिए उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था.

Also Read: हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं World Cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
देवाशीष मोहंती का कार्यकाल हो रहा है समाप्त

पिछले पैनल से देवाशीष मोहंती का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. जोशी को भी एक और कार्यकाल नहीं मिलेगा. अभय कुरुविला को बीसीसीआई के महाप्रबंधक के रूप में स्थानांतरित किए जाने के बाद से पश्चिम क्षेत्र चयनकर्ता का पद खाली पड़ा हुआ है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक साक्षात्कार में सीएसी ने आवेदकों से भविष्य की योजनाओं और रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के विकल्प के बारे में सवाल पूछा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें