13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lovlina Borgohain: पहले मानसिक प्रताड़ना का आरोप, फिर ओपनिंग सेरेमनी में बवाल, अब खाली हाथ लौटेंगी लवलीना

कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने के साथ ही बॉक्सर लवलीना ने जमकर बवाल किया था. निजी कोच को लेकर उन्होंने फेडरेशन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. निजी कोच को खेल गांव में एंट्री कराया, जिसकी वजह से टीम कोच और टीम डॉक्टर को खेल गांव से बाहर होना पड़ा.

राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) शुरू होने से पहले बॉक्सर लवलीना से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन टोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार हो गई और हारकर बाहर हो गयीं.

कॉमनवेल्थ गेम्स में लवलीना ने किया था जमकर बवाल

कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने के साथ ही बॉक्सर लवलीना ने जमकर बवाल किया था. निजी कोच को लेकर उन्होंने फेडरेशन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. निजी कोच को खेल गांव में एंट्री कराया, जिसकी वजह से टीम कोच और टीम डॉक्टर को खेल गांव से बाहर होना पड़ा. यही नहीं लवलीना ने ओपनिंग सेरेमनी में भी बवाल किया और सेरेमनी बीच में छोड़कर बाहर चली गयीं. तमाम बवाल के बाद अब लवलीना को कॉमनवेल्थ गेम्स से खाली हाथ स्वदेश लौटना पड़ेगा.

Also Read: Lovlina: कॉमनवेल्थ शुरू होने से पहले भारतीय दल में बवाल, लवलीना के कारण कोच को छोड़ना पड़ा खेल गांव

लवलीना को क्वार्टर फाइनल में रोसी एसेल्स ने हराया

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार हो गई. महिलाओं के 70 किलोवर्ग में पहले दो दौर में मामूली अंतर से आगे लवलीना वेल्स की रोसी एसेल्स से विभाजित फैसले में 2-3 से हार गई.

मुक्केबाज नीतू और हुसामुद्दीन सेमीफाइनल में, पदक पक्के

भारतीय मुक्केबाज नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने महिलाओं के 48 किग्रा और पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदक पक्के कर दिये. निजामाबाद के 28 साल के हुसामुद्दीन ने नामीबिया के ट्रायागेन नदेवेलो पर 4-1 से जीत दर्ज की और वह भारतीय मुक्केबाज नीतू की तरह अंतिम चार में पहुंच गये. दो बार की युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू (21 वर्ष) को क्वार्टरफाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया. पिछले चरण के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन को हालांकि अपने मुकाबले के विभाजित फैसले में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. तीन भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन और आशीष कुमार दिन में अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें