Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी में कोरोना की एंट्री, दो टीमों के खिलाड़ी संक्रमित, शेड्यूल में बड़ा बदलाव

लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से दो कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण पूरे 12 खिलाड़ियों की टीम उतारने में असमर्थ हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 3:07 PM

प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League) में कोरोना वायरस महामारी की एंट्री हो गयी है. दो टीमों के खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. जिसके बाद कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है.

दो टीम के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, किया गया कोरेंटिन

प्रो कबड्डी लीग के दो टीमों के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पीकेएल आयोजकों ने सोमवार की रात जारी बयान में कहा कि संक्रमित खिलाड़ियों को अलग थलग कर दिया गया है. आयोजक मशाल स्पोटर्स ने एक बयान में कहा , लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से दो कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण पूरे 12 खिलाड़ियों की टीम उतारने में असमर्थ हैं.

Also Read: Pro Kabaddi League: पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 42-25 से हराया, हार के बावजूद दिल्ली को नुकसान नहीं

आयोजकों ने टीम और संक्रमित खिलाड़ियों के नामों की नहीं किया खुलासा

आयोजकों ने प्रभावित टीमों के नाम नहीं बताये और ना ही खिलाड़ियों की संख्या का खुलासा किया. मालूम हो पीकेएल का मौजूदा सत्र बायो बबल में खेला जा रहा है.

कार्यक्रम में बदलाव

दो टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. आयोजकों ने कहा, मौजूदा माहौल में मैचों की निरंतरता बनाये रखने के लिये मशाल स्पोटर्स और पीकेएल टीमों ने कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया है. हम हालात की समीक्षा करते रहेंगे.

मैचों का कार्यक्रम (25 से 30 जनवरी)

25 जनवरी : हरियाणा स्टीलर्स बनाम तेलुगू टाइटंस

26 जनवरी : यू मुंबा बनाम बेंगलुरू बुल्स

27 जनवरी : यूपी योद्धा बनाम पुणेरी पल्टन

28 जनवरी : पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज

29 जनवरी : दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जाइंट्स, तेलुगू टाइटंस बनाम बंगाल वारियर्स

30 जनवरी : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स, बेंगलुरू बुल्स बनाम तमिल थलाइवा.

Next Article

Exit mobile version