Loading election data...

Cricket World Cup: 2023 में मिलेंगे करोड़ों रुपए, जानिये 1983 में कितनी मिली थी टीम इंडिया को प्राइज मनी!

Cricket World Cup: साल 2023 में आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम को 33.17 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. लेकिन क्या आप जानते है 1983 में जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी तो पूरी टीम को इतनी बड़ी जीत के लिए कितनी मिली थी प्राइस मनी.

By Pritish Sahay | November 19, 2023 7:42 AM

World Cup 1975: पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिली थी इतनी प्राइज मनी

Cricket World Cup: 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप का टीम इंडिया विनर था. उस दौर में क्रिकेट आज जितनी समृद्ध नहीं था और न ही बीसीसीआई के पास आज की तरह पूंजी थी. साल 2023 में आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम को 33.17 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. वहीं उपव‍िजेता टीम को करीब 16 करोड़ रुपये दी जाएगी. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को करीब साढ़े 6-साढ़े करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में मुकाबला जीतने पर करीब 33 लाख रुपये मिले. वर्ल्ड कप 2023 में आईसीसी की ओर से करीब 83 करोड़ रुपये की प्राइज मनी बांटी जाएगी. लेकिन क्या आप जानते है 1983 में जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी तो पूरी टीम को इतनी बड़ी जीत के लिए कितनी मिली थी प्राइस मनी.

Team India was the winner of the 1983 Cricket World Cup. In that era, cricket was not as prosperous as it is today, nor did BCCI have the capital that it has today. In the year 2023, ICC will give an amount of Rs 33.17 crore to the World Cup champion team. The runner-up team will be given around Rs 16 crore. But do you know when Team India became champion in 1983, how much price money did the entire team get for such a big victory?

Exit mobile version